अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों का भारी बवाल, इसलामपुर-हटिया-नई दिल्ली न्यू एक्सप्रेस ट्रेन को फूंका

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। अग्निपथ योजना के विरोध में उग्र छात्रो ने केवी तिनमुहानी व प्रखंड कार्यालय की गेट के पास और नहर के पास सडक पर टायर जलाकर सडक को अवरुद्ध कर दिया और सडको पर उग्र प्रदर्शन कर दुकान वंद करवा दिया। फुटपाथ दुकानदारों को नुकसान पहुंचा बैंक शाखा बंद करवाने का प्रयास किया।

      Students protest against Agneepath plan set ablaze Islampur Hatia Express train 1 1वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। जिसके कारण यात्रियो को आने जानें मे परेशानी का सामना करना पडा। प्रर्दशनकारियो ने प्रखंड कार्यालय मे प्रवेश कर वुनियाद केंद्र के परामर्शी कौंसेलिंग कक्ष एंव केस प्रबंधक कक्ष के खिड़की का शीशा तोड़ लगी पर्दा को तहस नहस कर दिया और पानी की पाइप लाइन तथा लाइट के लिए लगी ट्यूबलाइट को तोड़ डाला।

      वुनियाद केंद्र के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि केंद्र का मेन दरवाजा वंद कर लिया गया था। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इस तरह से तांडव मचा रहे थे कि मत पुछिए। केंद्र के केस प्रबंधक अमीत कुमार के कैम्पस में लगी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया।

      Students protest against Agneepath plan set ablaze Islampur Hatia Express train 1वहीं बीडीओ और सीओ के नीजी वाहन के शीशा को तोड़कर फुल की गमला को तहस नहस कर दिया। नगरपंचायत कार्यालय गेट के पास लगी खिडकियों के शीशा तोड दिया। और पुलिस इंस्पेक्टर के रुम के दिवार मे लगी एसी को तोड़ दिया।

      सीओ अनुज कुमार ने बताया कि ऑफिस एंव आरटीपीएस के लेपटॉप क्षतिग्रस्त कर दिया है। उग्र प्रदर्शन कार्यो ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर उग्र प्रदर्शन किय और इसलामपुर हटिया न्यु दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन की चार एसी बोगी में आग लगा दिया। कर्मीयों को भय से स्टेशन से हटना पडा।

      स्टेशन मास्टर कुंदन कुमार ने बताया कि हटीया एक्सप्रेस ट्रेन की चार एसी वोगी मे आग लगने से वोगी समेत कम्बल आदि जलकर नुकसान हो गया है। सूचना पाते ही दल बल के साथ डीएसपी पहुंचे।

      इस  ट्रेन मे लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों दमकल के साथ पहुंचकर आग पर काबू पाने की प्रयास मे लगे थे। लगभग पांच घंटा तक प्रदर्शनकारियों द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर तांडवा मचाया गया। जिसके दौरान रोडेबाजी आगजनी आदि घटनाए नगर में चर्चा के विषय बने रहे।

      Students protest against Agneepath plan set ablaze Islampur Hatia Express train 6 Students protest against Agneepath plan set ablaze Islampur Hatia Express train Students protest against Agneepath plan set ablaze Islampur Hatia Express train 3 Students protest against Agneepath plan set ablaze Islampur Hatia Express train 4 Students protest against Agneepath plan set ablaze Islampur Hatia Express train 5 Students protest against Agneepath plan set ablaze Islampur Hatia Express train 2

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!