बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। आगामी दीपावली तक बिहारशरीफ शहर के घरों में पीएनजी यानी पाइप्ड नेचुरल गैस से खाना पकाने वाले गैस की आपूर्ति शुरू करने की योजना है। इसके तहत कारगिल चौक, आनंद मार्ग, डीएम कॉलोनी, रामचंद्रपुर, शिवपुरी, प्रोफेसर कॉलोनी मोहल्ले में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है।
इसके पहले देवीसराय तक स्टील पाइप से पीएनजी लाने के लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी है। अब घर-घर पाइप से गैस आपूर्ति के लिए लगभग 60 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू होगा। योजना के तहत 2025 तक बिहारशरीफ के दो हजार घरों में पाइप के जरिये पीएनजी की आपूर्ति की जानी है।
इंडियन ऑयल अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड के भौगोलिक प्रमुख लोकेश कुमार का कहना है कि मौजूदा कीमतों के साथ पीएनजी कनेक्शन एलपीजी की तुलना में कम से कम 20 फीसदी सस्ती है। यह पीएनजी आपूर्ति बिना रुकावट चौबीसों घंटे की जाती है। इसलिए यह एलपीजी की तुलना में सुविधाजनक और सुरक्षित है।
उन्होंने आगे बताया कि बिहारशरीफ के कई मोहल्लों में कनेक्शन के लिए पंजीयन की प्रक्रिया चल रही है। असम से बेगूसराय जा रही गेल पाइपलाइन से गैस लेने के लिए सिलाव में सीजीएस (सिटी गेट स्टेशन) बनाया गया है। इसके बाद शहरों तक पहुंचाने तथा सीएनजी पम्पों पर गैस की सप्लाई के लिए पाइपलाइन बिछाया जा रहा है।
इस मौके पर इंडियन ऑयल अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी ओशिन रंजन, उप प्रबंधक सूर्य प्रकाश, सहायक प्रबंधक प्रह्लाद कुमार, अभिषेक भट्टाचार्य, विकास कुमार आदि मौजूद थे।
- Take special care: बरसात में खान-पान और सफाई का ऐसे रखें खास ध्यान
- Nav Nalanda Mahavihar: पूर्णतः रैगिंग मुक्त परिसर है नव नालंदा महाविहार
- नालंदा सिविल सर्जन ने टास्क पूरा नहीं करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई
- Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम