चंडी (नालन्दा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर बाजार स्थित सुदामा चौक के पास बीती रात अज्ञात चोरों ने मां काली इलेक्ट्रॉनिक दुकान एवं माँ अम्बे ट्रेडर्स गल्ला दुकान में दीवार और ग्रिल तोड़ कर लाखों रुपए मूल्य के सम्प्पति चुरा ली।
इस बाबत पूछने पर मां काली इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक पपु कुमार जायसवाल ने बताया कि रोज की तरह शाम को वे अपना दुकान बंद कर चला गया था। सुबह आकर दुकान खोला तो दुकान में रखे कई बहुमूल्य सामान गायब थे।
पप्पु ने बताया कि बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया। सूचना मिलते ही चंडी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर गहराई से छानबीन की और कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
वहीं दूसरी ओर गल्ला व्यवसायी सिकन्दर कुमार के माँ अम्बे ट्रेडर्स दुकान पर भी चोरों ने लगे हाथ झाडू मार दिया। जिसमें मंगरैला 30 बोरा, सरसो 1175 बोरा, धनिया 220 बोरा सहित पनकी भी चुरा लिया।
इस बाबत पूछने पर चंडी थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि प्रथम दृष्टया चोरी की ये वारदात संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इतने मात्रा में सामग्री चोरी करने के लिए अच्छा खास समय चाहिए और इन सामानो को ले जाने के लिए बड़े वाहन बिना संभव नहीं है। पुलिस फिलहाल मामले की गहराई से जांच में जुटी है।
ले दारुः हरनौत में दारोगा-चौकीदार पुत्र गिरफ्तार, वहीं थरथरी में कारोबारी का बेड़ा पार !
चर्चित अपहरण-हत्या के 2 दोषी को उम्रकैद एवं 35 हजार रुपए का अर्थदंड
पति ने पत्नी के सिर में मारी गोली, हालत गंभीर, पीएमसीएच रेफर
पिस्तौल की नोक पर नाबालिग युवक-युवती का पकड़ुआ विवाह, जबरन डलवाया सिन्दूर
विषाक्त बारात भोज खाने से दर्जनों बीमार, दूल्हा अकेले शादी जाकर रचाई