नालंदा दर्पण डेस्क। रहुई थाना क्षेत्र इलाके के कायपुर गांव में अपने ही पति ने अपनी पत्नी के सिर में गोली मार दी है।
पत्नी घर में सो रही थी। इसी दौरान उसे पति ने घर से पाचीटाडा गांव के पास बुलाया और उसके सिर में गोली मार दी।
पुलिस के अनुसार पत्नी को उसके पति के द्वारा ही गोली मारी गई है। अंधेरा होने के कारण पति गोली मारने के बाद वहां से आसानी से अपराधी फरार हो गया।
इस वारदात की जानकारी मिलते ही रहुई थाना पुलिस गश्ती दल के द्वारा गंभीर हालत में महिला को उठाकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। फिलहाल महिला की हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है।
वहीं गंभीर रुप से जख्मी सोनी देवी ने गोली मारने का आरोप अपने ही पति शिवबालक यादव के ऊपर लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पिस्तौल की नोक पर नाबालिग युवक-युवती का पकड़ुआ विवाह, जबरन डलवाया सिन्दूर
विषाक्त बारात भोज खाने से दर्जनों बीमार, दूल्हा अकेले शादी जाकर रचाई
तेल्हाड़ा में ट्रैक्टर से कुचलकर घोसी के युवक की मौत, दनियावां में इसलामपुर की महिला की मौत
तेलमर थाना पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, चौकीदार का सर फटा, 4 गिरफ्तार
जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, 6 माह पहले भतीजे की पीट-पीट कर दी थी हत्या
Comments are closed.