नालंदा दर्पण डेस्क। नूरसराय थाना अंतर्गत बुधौल गांव में गुरुवार की शाम बारात जाने के पहले कराए भोज से सैकड़ों लोग बीमार हो गए। जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। बीमार लोग ग्रामीण चिकित्सकों से इलाज कराने लगे।
हालात इतने बिगड़ गई कि कोई बारात जाने वाला नहीं बचा। दूल्हा अकेले जाकर शादी रचानी पड़ी।
फूड प्वाइजनिंग की खबर के बाद मेडिकल टीम गांव पहुंचकर बीमारों के इलाज में जुट गई। टीम गांव में कैंप कर रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि परमेश्वर महतो के पुत्र राकेश की बारात निकलने वाली थी। उसके पहले बारातियों को भोज कराया गया। जिसके बाद धीरे-धीरे ग्रामीण फूड प्वाइजनिंग के शिकार होने लगे। कुछ ही घंटों में दर्जनों लोग बीमार हो गए।
लोग उल्टी, दस्त, बुखार से पीड़ित हो गए। बीमार लोगों ने बताया कि भोज में पुड़ी, सब्जी, बुंदिया परोसा गया था।
हालत इतनी बिगड़ गई की बारात जाने वाला कोई नहीं बचा। बिना बैंड बाजे के दूल्हा अकेले शादी रचाने गया।
फिलहाल इलाजोपरांत स्थिति नियंत्रण में है। टीम गांव में कैंप कर इलाज कर रही है।
तेल्हाड़ा में ट्रैक्टर से कुचलकर घोसी के युवक की मौत, दनियावां में इसलामपुर की महिला की मौत
तेलमर थाना पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, चौकीदार का सर फटा, 4 गिरफ्तार
जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, 6 माह पहले भतीजे की पीट-पीट कर दी थी हत्या
उल्लेखनीयः गाँव नहीं, एक आदर्श सांझा परिवार है चंडी का योगिया
बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर चोरी करते धराए 3 लोगों पर जुर्माना समेत प्राथमिकी दर्ज
Comments are closed.