बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र नूरसराय डायट में ईद और रामनवमी के दिन यानि 11 अप्रैल और 17 अप्रैल को बंद रहेगा। उक्त दोनों दिवस का शिक्षक प्रशिक्षण कार्य आगे बढ़ा दिया गया है।
बिहार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक सुषमा कुमारी ने सभी प्राचार्यों को सीटीई, डायट एवं पीटीईसी बाईट की 11 अप्रैल और 17 अप्रैल का प्रशिक्षण स्थगित करने करने का आदेश दिया है।
बिहार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक सुषमा कुमारी ने सभी प्राचार्यों को सीटीई, डायट एवं पीटीईसी बाईट की 11 अप्रैल और 17 अप्रैल का प्रशिक्षण स्थगित करने करने का आदेश दिया है।
उन्होंने कहा है कि राज्य के विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों एवं SCERT, बिहार, पटना में 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण क्रमवार संचालित है। संचालित प्रशिक्षण के क्रम में दिनांक 11 अप्रैल, को ईद (चाँद के दृष्टिगोचर होने पर) एवं दिनांक 17 अप्रैल को रामनवमी के दिन राजपत्रित अवकाश घोषित है। अतएव उक्त घोषित अवकाश के दिन प्रशिक्षण स्थगित रहेगा।
संयुक्त निदेशक ने आगे लिखा है कि प्रशिक्षण पुनः अगले दिन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होगी तथा प्रशिक्षण में सम्मिलित नहीं होने वाले प्रशिक्षुओं पर उचित कारवाई की जायेगी। प्रशिक्षणचर्या पूर्ण करने के उद्देश्य से दिनांक 11 अप्रैल का प्रशिक्षण 14 अप्रैल को एवं 17 अप्रैल का प्रशिक्षण 21 अप्रैल को संचालित होगा।
गर्मी की छुट्टी को लेकर शिक्षा विभाग का नया आदेश, जानें कैसे खुलेंगे स्कूल
शादीशुदा महिला के प्रेम चक्कर में पड़े युवक को मिली भयानक मौत
किताबों में भारी कमीशन के बीच चंडी के निजी स्कूल बनते जा रहे हैं ‘बुक डीलर’
ACS केके पाठक का शुक्रगुजार हुआ यह अनुसूचित जाति आवासीय बालिका विद्यालय
ठेला चालक ने ही सुपारी देकर करायी चंडी निवासी वेंडर साथी की हत्या