इस्लामपुरचुनावनालंदाबिग ब्रेकिंगराजगीरराजनीतिहिलसा

तेजस्वी का धमाका: 20 साल का काम 20 महीने में, बिहार को विदेश बनाएंगे

इस्लामपुर (नालंदा): बिहार की सियासी सरजमीं पर एक बार फिर तेजस्वी यादव ने तूफान मचा दिया! खानकाह हाई स्कूल के मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में हजारों की भीड़ के सामने प्रतिपक्ष के नेता ने जोरदार ऐलान किया कि अगर उनकी सरकार बनी, तो 20 सालों में जो काम नहीं हुआ, उसे महज 20 महीनों में पूरा कर दिखाएंगे। “उम्र कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है!” – तेजस्वी के इस दावे ने जनता में जोश की लहर दौड़ा दी।IMG 20251104 WA0002 optimized 50

सभा में तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “हमारे चाचा नीतीश की सरकार को भाजपा ने हाइजैक कर लिया है। मोदी और शाह गुजरात में उद्योग लगाते हैं, लेकिन बिहार में सिर्फ वोट मांगते हैं। रोजगार-नौकरी की बात तक नहीं करते!” तेजस्वी ने खुद को ‘बिहार का लाल’ बताते हुए कहा कि बिहार को वही चलाएगा जो यहां का हो। “मैं जो कहता हूं, करता हूं। 17 महीने के कार्यकाल में 5 लाख युवाओं को नौकरी दी। टूटे-फूटे झूठे वादे नहीं करता!”

तेजस्वी का सबसे बड़ा वादा – हर परिवार में एक नौकरी!

उन्होंने कहा, “मेरी सरकार बनी तो जिस घर में कोई नौकरी नहीं, वहां एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी। अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। बिहार में बदलाव, परिवर्तन और बेरोजगारी हटाने का चुनाव है।” बिहार को ‘विदेश’ बनाने का सपना दिखाते हुए उन्होंने कहा, “एक हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिया, आज 15 जगहों पर जाना है और पीछे 30 हेलीकॉप्टर दौड़ रहे हैं!”

सभा में तेजस्वी ने राजद महागठबंधन के प्रत्याशी राकेश कुमार रौशन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। “सबको साथ लेकर चलूंगा, 20 साल का काम 20 महीने में पूरा करूंगा!” – उनके इस जोश भरे नारे से मैदान गूंज उठा।

इस मौके पर एजाज अहमद, उमेश प्रसाद, युगेश्वर गोप, अनील सिंह, राधे लाल गुप्ता, हुमायूं अख्तर सहित कई नेता मौजूद थे। तेजस्वी की रैली ने साफ कर दिया – बिहार की जंग अब रोजगार और विकास की है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!