चंडी (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में बहादुरपुर गांव के पास 5 मार्च को एक अज्ञात युवती का शव बरामद होने के बाद से पुलिस के सामने कई रहस्यमय सवाल खड़े हो गए हैं। चार दिन बीत जाने के बावजूद युवती की पहचान नहीं हो सकी है। जिससे यह मामला और पेचीदा हो गया है।
फिलहाल युवती के शव को बिहारशरीफ सदर अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। हैरान करने वाली बात यह है कि युवती के शरीर पर किसी भी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। लेकिन उसके तलवों में लोहे की कांटी-ठोकी के निशान हैं और पूरे शरीर पर भभूत (भस्म) लगी हुई थी। इस रहस्यमय स्थिति ने गांव में अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र की चर्चाओं को हवा दे दी है।
शिनाख्त के लिए पुलिस ने झोंकी ताकत, सोशल मीडिया और माइकिंग का सहाराः चंडी थाना पुलिस ने युवती की पहचान के लिए जिलेभर में उसकी तस्वीरें प्रसारित करवाई हैं। आस-पास के जिलों में भी तस्वीरें भेजी गई हैं। ताकि कोई सुराग मिल सके। बाजार इलाकों में लाउडस्पीकर के जरिए घोषणा की जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी फोटो साझा की जा रही है। पुलिस का मानना है कि किसी न किसी माध्यम से युवती की पहचान जल्द हो जाएगी।
एफएसएल टीम ने जुटाए सबूत, तंत्र-मंत्र से जुड़ा है मामला? घटनास्थल पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी पहुंची और कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। युवती के हाथ में पट्टी बंधी थी और इंट्राकेट (कैथेटर) लगा हुआ था। जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि या तो युवती किसी अस्पताल में भर्ती थी या फिर उसकी मौत किसी चिकित्सा प्रक्रिया के दौरान हुई। दूसरी ओर उसके शरीर पर भभूत लगे होने के कारण यह चर्चा जोरों पर है कि मामला तंत्र-मंत्र या अंधविश्वास से जुड़ा हो सकता है।
राजनीति भी हुई गर्म, पुलिस के लिए बढ़ी चुनौतीः इस घटना को लेकर स्थानीय राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी बयानबाजी शुरू कर दी है। कई लोग इसे पुलिस की विफलता बता रहे हैं। जबकि कुछ इसे महिलाओं की सुरक्षा से जोड़कर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस फिलहाल सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है और जल्द ही इस गुत्थी को सुलझाने का दावा कर रही है।
अब देखना यह होगा कि क्या पुलिस इस रहस्यमय मौत के पीछे का सच उजागर कर पाएगी या फिर यह मामला यूं ही रहस्य के अंधेरे में गुम हो जाएगा।
- शिक्षक पात्रता परीक्षा: आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों को मिली 0.5 अंक की राहत
- नालंदा में BPSC TRE-3 के 1323 अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
- राकांपा नेता ने बिहारशरीफ CO पर लगाए गंभीर आरोप, कार्यालय बना घूसखोरी का अड्डा
- नालंदा DM की बड़ी कार्रवाई: निलंबित लिपिक को मिला अनिवार्य सेवा निवृत्ति का दंड
- पंगु बना प्रशासनः जिला परिषद डाकबंगला पर कब्जा कर खोल दिया प्राइवेट स्कूल