Home नालंदा जिलाधिकारी ने आज 19 आवेदकों की सुनी समस्याएं, कार्रवाई को लेकर अफसरों...

जिलाधिकारी ने आज 19 आवेदकों की सुनी समस्याएं, कार्रवाई को लेकर अफसरों को दिया निर्देश

0

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। आज दैनिक जनता दरबार में नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने 19 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।

मंडाछ के एक आवेदक द्वारा सर्वे सिलाव शिविर-2 के अंतर्गत सिथौरा एवं धरमपुरा मौजा के अमीन द्वारा दस्तावेज जमा करने के बाबजूद परिवादी के नाम से खेसरा अंकित नहीं किए जाने की शिकायत दर्ज की गई।

जिलाधिकारी ने परिक्ष्यमान सहायक समाहर्त्ता एवं राजस्व शाखा प्रभारी को तीन दिनों के अंदर मामले की जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निदेश दिया।

हरनौत के श्रीचंदपुर के एक परिवादी द्वारा बताया गया कि विवादित जमीन पर दबंग व्यक्ति द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को कार्रवाई का निदेश दिया।

चंडी के राजन बिगहा के भूमि विवाद से संबंधित मामले में जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मामले की सुनवाई करने का निदेश दिया।

कुछ मामलों की सुनवाई लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सुनिश्चित करने हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version