गिरियक (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के पावापुरी थाना इलाके के चोरसुआ गांव के पास बिहार शरीफ से नवादा की ओर जा रही यात्री बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे यात्री बस को अपनी चपेट में ले लिया।
बताया जाता है कि यह यात्री बस बिहार शरीफ से 50 से 60 यात्रियों को सवार कर नवादा की ओर जा रही थी तभी चोरसुआ गांव के समीप एनएच 20 पर चलती बस में अचानक आग लग गई।
आग लगने से बस के अंदर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सभी यात्रियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस से कूद कर अपनी जान बचाई। जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना पावापुरी ओपी थाना को दी गई। फिलहाल दमकल की गाड़ी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
हालांकि बस के अंदर आग कैसे लगी इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। जिस यात्री बस में आग लगी है,वह बस गोप ट्रांसपोर्ट का बताया जाता है।
- आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए चंडी महावीर स्थान में हुई शांति समिति की बैठक
- बिहार शरीफ में आपसी सद्भाव कायम रखने में सभी वर्गों का मिल रहा सहयोग
- नालंदा में इंटरनेट सुविधा बहाल, उपद्रव बाद लगी थी रोक, बिहार शरीफ सामान्य
- नालंदा का वह स्कूल, जहाँ के छात्र ने मैट्रिक की परीक्षा में टॉप कर सीएम नीतीश कुमार तक को शर्मसार कर दिया
- बिहारशरीफ में 144 लागू, अब तक 10 से अधिक एफआईआर, 80 उपद्रवी गिरफ्तार