परवलपुरअपराधनालंदाफीचर्डहिलसा

परवलपुर में सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े बड़ी लूट की गुत्थी उलझी

परवलपुर (नालंदा दर्पण रिपोर्टर)। परवलपुर बाजार में महावीर नगर भारत गैस कार्यालय के पास एसबीआइ सीएसपी के समीप से सुबह करीब दस बजकर आठ मिनट पर बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया हैं। जिसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस अबतक सफल नहीं हो पाई है।

पीड़ित परवलपुर बाजार निवासी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रामवृक्ष यादव के भाई रामाशीष प्रसाद उर्फ छोटे यादव हैं। रामाशीष प्रसाद उर्फ छोटे यादव के अनुसार वह परवलपुर बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 3 लाख की निकासी कर बैंक से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित अपने सीएसपी सेंटर महावीर नगर आ रहे थे। जैसे ही वह अपने सीएसपी सेंटर के पास पहुंचे और डिक्की से पैसे निकालकर जाने लगे, तभी पीछे से आए एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पिस्टल का भय बैग छीन लिया।

छोटे यादव के अनुसार उस बैग में तीन लाख रुपये एवं पहले से बैग में पड़े एक्कत्तीस सौ रूपये नगद और बैंक चेक वगैरह थे। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश एकंगरसराय की तरफ फरार हो गए। दोनों की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच थी और दोनों बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था।

पीड़ित ने बताया कि दोनों बदमाश पूर्व से ही रेकी कर रहे थे। दो-तीन दिन पहले भी उन्हें उनके सीएसपी के आसपास देखा गया था। प्रशासन से कई बार बाजार में गश्त लगाने एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने के संबंध में आग्रह किया गया था। लेकिन इस पर कोई पहल नहीं की गयी।

ग्रामीणों ने बताया कि अपराधियों पर निगरानी रखने और फौरन दबोचने के मकसद से परवलपुर बाजार के लिए एक 112 नंबर पुलिस बाइक की भी प्रतिनियुक्ति की गयी हैं। एसबीआई मेन ब्रांच के समीप भी पुलिस कर्मी तैनाती के बाबजूद अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

बताया जाता है कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा लगाया गया सीसीटीवी के अवलोकन में शनिवार को हुई घटना के बाद 10 बजकर 13 मिनट के बाद 10 बजकर 26 मिनट का चित्र दिखाई देता हैं, लेकिन बीच का फीगर ब्लैक हैं।

इस संबंध में हिलसा डीएसपी का कहना है कि इस सूचना पर तुरंत घटनास्थल पर परवलपुर थानाध्यक्ष सशस्त्र बल के साथ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। लोगों के द्वारा बताया गया कि लगभग 10:08 में बाइक पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा रुपए छीनकर भाग गया हैं। पुलिस द्वारा सीसीटीवी का अवलोकन किया जा रहा हैं तथा अपराधी का पता लगाने के लिए प्रयास किया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!