Home अपराध दुकान में शराब ढूंढने गई पुलिस को मिले यूं लोडेड पिस्तौल

दुकान में शराब ढूंढने गई पुलिस को मिले यूं लोडेड पिस्तौल

0

राजगीर (सोनू लाल)। शराब ढूंढने गई पुलिस को शराब तो नहीं मिली लेकिन लोडेड पिस्तौल हाथ लग गया। पुलिस ने तत्काल दुकान के संचालक को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

बताया जाता है कि छबिलापुर रोड स्थित महादेवा इंटरप्राइजेज नामक एक सीमेंट की दुकान में शराब होने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने गुरुवार के दिन दुकान में सर्च एंड रेड आपरेशन चलाया।

थानाध्यक्ष दीपक कुमार के अनुसार जिस हिसाब से शराब की सूचना मिली थी। उसके आधार पर पुलिस फुलप्रूफ वहां छापेमारी करने पहुंची थी। दुकान का कोना-कोना छान मारने के बाद 0.315 बोर की पिस्तौल के साथ में एक जिदा कारतूस व तीन खोखा भी बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि दुकान के संचालक रहे सबलपुर निवासी शशिकांत रंजन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version