इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर थाना क्षेत्र के सोनावां गांव में सोमवार की रात सीआरपीएफ जवान समेत दो घरों से नगद समेत लाखों के संपति की चोरी हो गयी है।
कुछ देर बाद घर के एक सदस्य जागा तो उसने देखा कि घर का मेन दरवाजा खुला हुआ है। घर से पेटी वक्शा से कागजात आदि सामान गायब है। कुछ कागजात समेत अन्य समान कमरे में छीतर बीतर हालत में देख होश उड़ गया।
जब इधर उधर छानबीन करने लगे तब सुबह गांव के पास झाड़ी निकट एक कुआं में पेटी वक्शा आदि समान फेका पाया गया। लेकिन सोने चांदी का जेवर के अलावे नगद 20 हजार रुपए गायब थे।
उन्होंने बताया कि लगभग चार लाख का समान चुराकर चोर ले गया है और वगल के राजाराम भास्कर के मकान से जीविका समुह के कागजात व नगद लगभग 12 हजार रुपए चुराकर चुपके से चोर चलता वना और घर वालों को पता तक नहीं चल सका। घटना की जानकारी घर वालों को सुबह हुआ।
घटना की सूचना पाते ही चंधारी पंचायत के सरपंच फुलवा देवी पीड़ित परिजनों से मिलने घर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि इसकी सूचना थाना को दिया गया है और प्रशासन से इस मामले का उदभेदन कर घटना में संलिप्त चोरों को गिरप्तार करने का मांग किया है। ताकि इस प्रकार की घटना पर विराम लग सके।
इधर लोगों का कहना है कि आम लोग भगवान भरोसे है । चोरी के साथ अन्य अप्रिय घटनाओं में वृद्धि होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- 151 कलश के साथ निकाला गया शोभा यात्रा भक्तिमय हुआ वातावरण
- परबलपुर डबल मर्डर कांड का खुलासा, चोरी के दौरान पड़ोसी ने ही की थी दादी-पोता की हत्या