बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में विभिन्न स्तर के लगभग 2450 सरकारी प्राइमरी स्कूल है। इनमें से बड़ी संख्या में प्राइमरी एवं नवसृजित प्राइमरी स्कूलों की स्थिति दयनीय है। यहां 30 प्राइमरी स्कूलों के पास तो अपना भूमि नहीं है, जबकि 45 प्राइमरी स्कूलों के पास 20 बच्चों का भी नामांकन नहीं है। इन सभी स्कूलों में पर्याप्त संख्या में टीचर भी मौजूद हैं। इसे विडंबना ही कहा जायेगा कि विभाग को इसकी भनक तक काफी देर बाद लगती है।
अस्थावां प्रखंड के प्राइमरी स्कूल, रानी बिगहा, बेन प्रखंड के प्राइमरी स्कूल, प्रदुमन बिगहा, बिहारशरीफ के उर्दू प्राइमरी स्कूल, बारादरी एवं प्राइमरी स्कूल, हाजीपुर, बिंद प्रखंड के धरमपुर व गाजीपुर, चंडी प्रखंड के मुड़ला बिगहा, हासनचक एवं भेड़िया प्राइमरी स्कूलों में बीस बच्चे भी नामांकित नहीं है।
इसी प्रकार एकंगरसराय प्रखंड के प्राइमरी स्कूल पारीख, दरियाचक, खोजाचक पुरंदरपुर, उर्दू प्राइमरी स्कूल, एकंगरसराय, हरिगंज, सुल्तानपुर पूर्वी, पलनीपर, बदरी, टीका बिगहा, पारथ मठ, पार बिगहा, सदौली फागुनीपर, गरैया बिगहा, चकलोदीपुर, हरनौत प्रखंड के चिंतामन चक, अमौतरा, महवाचक एवं उर्दू प्राइमरी स्कूल, भोजपुर, हिलसा प्रखंड के छकौड़ी बिगहा, चंदू बिगहा एवं लालसे बिगहा, इसलामपुर प्रखंड के गंगटी, माधोपुर, गरैया बिगहा, कतरीसराय प्रखंड के बालचंद बिगहा, नगरनौसा प्रखंड के गोसाईपुर, नूरसराय प्रखंड के मिल्कीपर एवं मोकरामपुर, परवलपुर प्रखंड के प्राइमरी स्कूल, लहसी बिगहा, राजगीर प्रखंड के दिल्लू बिगहा, सरमेरा प्रखंड के फातेपुर डुमरामा तथा आलन्दा सिलाव प्रखंड के नवसृजित प्राइमरी स्कूल, पावाडीह में 20 बच्चे भी नामांकित नहीं हैं। फतेपुर, डुमरामा तथा इसलामपुर के गंगटी, हरनौत के महवाचक स्कूलों में तो एक भी बच्चे का नामांकन तक नहीं है।
वहीं अस्थावां प्रखंड के प्राइमरी स्कूल हरिजन टोला, शेरपुर, प्राइमरी स्कूल, अमरसिंह बिगहा, बेन प्रखंड के घूरन बिगहा, बिहारशरीफ प्रखंड के देवरिया, पक्की तालाब तथा प्राइमरी स्कूल, पावापुरी, बिंद प्रखंड के प्राइमरी स्कूल, रामपुर बिगहा तथा प्राइमरी स्कूल, मठपर उतरथू, चंडी प्रखंड के इब्राहिमपुर गंगौरा, मनसापुर, कन्हैयागंज गगनपुरा, चंडीडीह तथा प्राइमरी स्कूल, कचलपुर, एकंगरसराय प्रखंड के प्राइमरी स्कूल बेलदरिया बिगहा, हरनौत प्रखंड के धरमपुर तथा बौआ, कतरीसराय प्रखंड के भागन बिगहा, नूरसराय प्रखंड के बालचंद बिगहा, तेजा बिगहा, परवलपुर प्रखंड के तारा बिगहा, रहुई प्रखंड के प्राइमरी स्कूल, हरिपुर, मुर्गियाचक- बाजितपुर, मालीचक, धमौली तथा प्राइमरी स्कूल, जियाचक, सरमेरा प्रखंड के फतेहपुर डुमरी, प्राइमरी स्कूल, नरसिंहपुर तथा बड़ी मलामा, सिलाव प्रखंड के प्राइमरी स्कूल, हल्दीनगर के बच्चे अन्यत्र पढाई करने को विवश हैं। इन स्कूलों के पास जमीन ही नहीं है और इसे कागज पर ही खोल दिया गया है।
वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी का कहना है कि भूमिहीन स्कूलों के लिये अंचलाधिकारी तथा उच्चाधिकारियों से बात की गयी है। सवाल कम बच्चों के नामांकन से संबंधित है तो इसकी जांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से कराकर उचित कार्रवाई की जायेगी।
- पैक्स चुनाव की घोषणा के साथ राजनीति हुई तेज, जानें नामांकन-मतदान की तारीखें
- चंडी बाजार में ब्राउन शुगर और ऑनलाइन गेम की लत ने ली युवक की जान
- शिक्षा विभाग की लापरवाही से BPSC शिक्षकों में बढ़ता असुरक्षा भाव
- नियोजित शिक्षकों को लेकर गुटबाजी और भेदभाव मामले में BPSC शिक्षक का नपना तय
- जितिया पर्व की महिमा, मान्यता और उससे जुड़े रोचक कहानी