हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में एक जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं और त्वरित समाधान की मांग की।
हिलसा प्रखंड के गोकुलचक मिल्की गांव निवासी सरस कुमार ने शिकायत की कि उन्हें जानबूझकर सह-सदस्य बना दिया गया है, जबकि वे पहले से ही कौड़िया बिगहा पैक्स में पूर्ण सदस्य थे। अनुमंडल पदाधिकारी ने इस पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को जांच के निर्देश दिए।
थरथरी प्रखंड के मेहत्रावां गांव के जन वितरण विक्रेता सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि उन्हें जुड़ी गांव की टैगिंग दी जा रही है, जो सात किलोमीटर दूर है। इससे लाभुकों को कठिनाई होगी। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को समस्या के समाधान का आदेश दिया।
तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के तारुपुर गांव निवासी जय प्रकाश कुमार ने शिकायत की कि हरे वृक्ष काटने से मना करने पर उनके पड़ोसी ने उन्हें गाली-गलौज की। अनुमंडल पदाधिकारी ने एकंगरसराय अंचल अधिकारी को मामले की जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया।
हिलसा प्रखंड के कझियावां गांव के किशोरी साव ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का अनुरोध किया, जिस पर त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को आदेशित किया गया।
इसके अलावा करायपरसुराय प्रखंड के मकरौता पंचायत के मुखिया सत्येन्द्र कुमार ने विगत बाढ़ के समय किए गए श्रमिकों के कार्य का पारिश्रमिक भुगतान लंबित होने की शिकायत की। अनुमंडल पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल, एकंगरसराय को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
इस जनसुनवाई के दौरान सभी आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
- चंडी बाजार में ब्राउन शुगर और ऑनलाइन गेम की लत ने ली युवक की जान
- शिक्षा विभाग की लापरवाही से BPSC शिक्षकों में बढ़ता असुरक्षा भाव
- नियोजित शिक्षकों को लेकर गुटबाजी और भेदभाव मामले में BPSC शिक्षक का नपना तय
- जितिया पर्व की महिमा, मान्यता और उससे जुड़े रोचक कहानी
- मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजनाः बेटियों को सर्वाइकल कैंसर बचाएगी यह मुफ्त टीका