तकनीकनालंदाफीचर्डबिहार शरीफशिक्षा

नालंदा जिले के सभी 20 KGBV समेत इन स्कूलों में बनेंगे स्मार्ट क्लास

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण संवाददाता)। सूबे बिहार के 14960 सरकारी स्कूलों तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूलों (KGBV) में स्मार्ट क्लास की स्थापना कर उनका संचालन कराया जाएगा। नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय के अनुसार राज्य परियोजना निदेशक के द्वारा उक्त आशय का निर्देश जारी किया गया है। इसके तहत राज्य के कुल 2107 प्रारंभिक स्कूलों तथा 8113 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के साथ-साथ 627 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका स्कूलों में भी स्मार्ट क्लास का अधिष्ठापन एवं संचालन किया जाएगा।

इसके अधिष्ठापन तथा संचालन के लिए राज्य स्तर से रेलटेल तथा टीसीआईएल कंपनियों का चयन किया गया है। जल्दी ही जिले के चयनित स्कूलों तथा सभी कस्तूरबा बालिका स्कूलों में स्मार्ट क्लास का निर्माण कार्य जारी हो जाएगा। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के सफलतापूर्वक संचालन के लिए स्कूलों में आईसीटी लैब तथा स्मार्ट क्लास आदि की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। अब राज्य स्तर से इस विषय पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

जिले के चयनित सभी सरकारी स्कूलों के साथ साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका स्कूलों में स्मार्ट क्लास के माध्यम से जल्दी ही पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद है। इससे बच्चों को जटिल विषयों को समझने में भी सुविधा होगी तथा उनका पढ़ाई में प्रदर्शन भी बेहतर होगा। समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2025-26 के अंतर्गत 2107 प्रारंभिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास के अधिष्ठापन एवं संचालन के लिए रूपये 1.20 लाख प्रति स्कूल की दर से राशि स्वीकृत है।

साथ ही कस्तूरबा स्कूल में टाइप 4 जबकि 535 कस्तूरबा स्कूलों में टाइप वन क्लासरूम का अधिष्ठापन किया जाएगा। इसके अलावा समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2025-26 के पूरक योजना के अन्तर्गत राज्य के सभी उच्च माध्यमिक स्कूलों को आईसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लास से अच्छादित करने के दृष्टिकोण से कुल 6113 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास के अधिष्ठापन एवं संचालन के लिए रूपये 2.40 लाख प्रति स्कूल अर्थात 02 स्मार्ट क्लास प्रति स्कूल की दर से राशि स्वीकृत किया गया है। इस तरह राज्य के कुल 2107 प्रारंभिक स्कूलों तथा 627 कस्तूरबा स्कूलों में 01-01 स्मार्ट क्लास एवं 6113 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में 02-02 स्मार्ट क्लास सहित कुल 14960 स्मार्ट क्लास का अधिष्ठापन एवं संचालन के लिए कार्य किया जा रहा है।

नालंदा जिले में जिन अतिरिक्त स्कूलों में इस योजना का क्रियान्वयन होना है, उनमें अस्थावां प्रखंड के मिडिल स्कूल बेनार, बेन प्रखंड के मिडिल स्कूल बेन, बिहारशरीफ प्रखंड के कन्या मिडिल स्कूल कमरूद्दीनगंज, बिन्द प्रखंड के मिडिल स्कूल बिन्द, चंडी प्रखंड के मिडिल स्कूल चंडी, एकंगरसराय प्रखंड के मिडिल स्कूल एकंगरसराय, गिरियक प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल सकुची सराय, हरनौत प्रखंड के मिडिल स्कूल हरनौत, हिलसा प्रखंड के उत्क्रमित मिडिल स्कूल लालसे बीघा, इस्लामपुर प्रखंड के मिडिल स्कूल इस्लामपुर,  करायपरशुराय प्रखंड के मिडिल स्कूल करायपरशुराय, कतरीसराय प्रखंड के मिडिल स्कूल बादी, नगरनौसा प्रखंड के मिडिल स्कूल नगरनौसा, नूरसराय प्रखंड के मिडिल स्कूल चंडासी, परवलपुर प्रखंड के कन्या मिडिल स्कूल परवलपुर, रहुई प्रखंड के मिडिल स्कूल खिरौना, राजगीर प्रखंड के मिडिल स्कूल राजगीर, सरमेरा प्रखंड के मिडिल स्कूल गोपालबाद, सिलाव प्रखंड के मिडिल स्कूल सिलाव, थरथरी प्रखंड के मिडिल स्कूल भतहर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!