बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ नालंदा द्वारा अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन के दूसरे दिन भी अनोखा प्रदर्शन जारी रहा। होमगार्ड जवानों ने नालंदा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में थाली पीटते हुए शहर में पैदल मार्च निकाला। इस प्रदर्शन ने स्थानीय नागरिकों का ध्यान खींचा और सरकारी वादों को लेकर सवाल खड़े किए।
संघ का कहना है कि उनकी 21 सूत्री मांगें पिछले कई सालों से लंबित हैं। तीन-चार महीने पहले विधानसभा का घेराव करने पर सरकार ने दो महीने में उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था। लेकिन वादा अभी तक अधूरा है। इसी के चलते अब संघ ने चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की है।
बीते दिन सदर अस्पताल चौक पर एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया था। वहीं आज होमगार्ड कार्यालय से थाली पीटते हुए पैदल मार्च करते हुए जवान अस्पताल चौक तक पहुंचे। यह विरोध प्रदर्शन 29 जनवरी को शाम 5:30 बजे मशाल जुलूस के साथ समाप्त होगा।
संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो 31 जनवरी को केंद्रीय कमेटी की बैठक में अगले कदम का निर्णय लिया जाएगा। संघ की 21 सूत्री मांगों में कर्तव्य भत्ता, महंगाई भत्ता और पुलिस के समान सुविधाओं की मांग प्रमुख है। इसके अलावा महिला होमगार्ड के लिए विशेष अवकाश, मातृत्व अवकाश, सेवानिवृत्ति लाभ और अनुग्रह अनुदान की राशि में वृद्धि जैसी मांगे भी शामिल हैं।
अब 29 जनवरी को मशाल जुलूस के बाद संघ 31 जनवरी की केंद्रीय कमेटी बैठक के फैसले के अनुसार आगामी आंदोलन की रूपरेखा तय करेगा। संघ का कहना है कि वे अपने अधिकारों के लिए अंत तक लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। देखना है कि सरकार इस बार उनके आंदोलन को कितनी गंभीरता से लेती है और इन मांगों का समाधान कब तक हो पाता है।
- बिहार में बनेंगा माडर्न डिजिटल कृषि निदेशालय, जानें खासियत
- बेंच-डेस्क खरीद घोटाला: HM की शिकायत पर DDC ने गठित की जांच टीम
- राजगीर स्टेशन को मिलेगा इंटरनेशनल लुक, बख्तियारपुर-तिलैया रेलखंड होगा डबल
- सहेली संग कश्मीर घुमने गई युवती को लेकर हुई अपहरण की FIR का खुलासा
- ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड होंगे फर्जी शिक्षकों की निगरानी जांच दस्तावेज