प्रेम की अनोखी परिणति: युवक की ग्रामीणों ने मंदिर में करवाई शादी

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नूरसराय प्रखंड अंतर्गत डोड़या गांव में प्रेम की अनोखी परिणति मिसाल सामने आई है, जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की ग्रामीणों ने मंदिर में शादी करवा दी। यह मामला अब पूरे गांव और आस-पास के इलाके में चर्चा का केंद्र बन गया है।
जानकारी के मुताबिक, पटना निवासी अभिषेक कुमार नामक युवक का प्रेम संबंध डोड़या गांव की एक युवती रेणुका कुमारी से चल रहा था। दोनों की पहली मुलाकात वर्ष 2023 में पटना के एक सरकारी अस्पताल में हुई थी, जब उनके परिजन वहां इलाज के लिए भर्ती थे। अस्पताल में शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई।
बीतते समय के साथ दोनों का प्रेम परवान चढ़ा और बीती शाम अभिषेक अपनी प्रेमिका से मिलने चुपचाप डोड़या गांव पहुंच गया। हालांकि ग्रामीणों की नजर दोनों पर पड़ गई और उन्हें साथ पकड़ लिया गया। जब अभिषेक से पूछताछ की गई तो उसने रेणुका को अपनी पत्नी बताया और साथ ले जाने की बात कही।
इस पर ग्रामीणों ने समाजिक पहल करते हुए स्थानीय मंदिर में दोनों की शादी करा दी। शादी की जानकारी मिलते ही दोनों परिवारों को गांव बुलाया गया। अभिषेक के परिजन शुरुआत में इस विवाह का विरोध करते हुए नाराज हो गए और जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। लेकिन स्थानीय मुखिया व अन्य प्रबुद्ध लोगों की मध्यस्थता से विवाद सुलझ गया और दोनों पक्षों की सहमति से नवविवाहित जोड़े की विदाई कर दी गई।









