यूपी टू हिलसाः एंबुलेंस से शराब तस्करी, नगरनौसा की महिला समेत 3 धराए
हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा उत्पाद थाना की पुलिस ने एक सनसनीखेज कार्रवाई में उत्तर प्रदेश से एंबुलेंस के जरिए लाई गई अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है। इस कार्रवाई में एक महिला समेत तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। तस्करों ने शातिराना अंदाज में महिला को मरीज बनाकर एंबुलेंस में शराब की तस्करी की थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन के अनुसार पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि एंबुलेंस के जरिए शराब की तस्करी हो रही है। करायपरसुराय इलाके में छापेमारी के दौरान मकरौता मोड़ के पास एक सायरन बजाती एंबुलेंस को देखा गया। उत्पाद विभाग की गाड़ी देखकर एंबुलेंस चालक ने पहले रफ्तार धीमी की। फिर अचानक तेजी से भागने की कोशिश की।
इस संदिग्ध हरकत से पुलिस को शक हुआ और एंबुलेंस को खदेड़कर रोक लिया गया। जांच के दौरान एंबुलेंस में बने एक गुप्त तहखाने से 720 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब, कुल 129 लीटर बरामद की गई। मरीज की सीट पर लिटाई गई एक महिला से पूछताछ में तस्करी का चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
पुलिस जांच में पता चला कि तस्करों का गिरोह हर महीने तीन बार एंबुलेंस के जरिए उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से शराब की खेप लाता था। इसके लिए एक महिला को मरीज बनाकर एंबुलेंस में लिटाया जाता था, जिसके नीचे बने तहखाने में शराब छिपाई जाती थी। इस काम के लिए महिला को हर बार 1500 रुपये का भुगतान किया जाता था।
गिरफ्तार महिला की पहचान नगरनौसा के खपुरा गांव निवासी मिंटू देवी के रूप में हुई। उसके साथ दो अन्य तस्कर हिलसा के दयालपुर गांव निवासी सतीश कुमार और पूना गांव निवासी बाल्मिकी यादव को भी हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने एंबुलेंस से तीन फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद किए गए। जो बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के थे। तस्कर जिस राज्य से होकर गुजरते थे, वहां का नंबर प्लेट वाहन पर लगा लेते थे ताकि किसी को शक न हो। यह गिरोह इतना शातिर था कि उसने हर स्थिति के लिए पहले से तैयारी कर रखी थी।
गिरफ्तार मुख्य सरगना सतीश कुमार पर आरा, कैमूर, मोहनिया समेत कई जिलों में उत्पाद अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से शराब तस्करी के धंधे में सक्रिय था और एंबुलेंस का इस्तेमाल कर पुलिस को चकमा दे रहा था।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस कार्रवाई से शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क की जांच में जुट गई है। बरामद शराब और एंबुलेंस को जब्त कर लिया गया है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।









