नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड के महानंदपुर गांव में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर आयोजित एक नाच कार्यक्रम में नर्तकी के नाच के दौरान बतौर दर्शक अपने समर्थकों के साथ एक वायरल वीडियो में दामोदरपुर बल्धा पंचायत के मुखिया के पति नजर आ रहें हैं।
मुखिया पति नाच रही नर्तकी के पास ही बैठे हुए हैं। उनके हाथ में रूपये भी है और वे नर्तकी को कुछ अश्लील इशारे कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में नगरनौसा प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत दामोदरपुर बल्धा पंचायत के मुखिया पति रविशंकर कुमार लक्ष्मी पूजा के अवसर पर महानंदपुर गांव में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपने समर्थको के साथ हाथ मे रुपया लेकर डांसर्स के साथ गंदी हरकतें करते दिख रहे हैं।
वायरल वीडियो में मुखिया पति डांसर्स पर पैसे लुटा रहे हैं।और उनके साथ गंदी हरकत करने की कोशिश कर रहे हैं।
वीडियो में ‘ए मुखिया जी मन होखे तो बोली’ के गानों पर डांसरों पर पैसा लुटाने के दौरान अश्लील हरकत करते दिख रहे हैं।
ग्रामीणों की मानें तो वायरल वीडियो में मुखिया पति अपने गांव महानंदपुर मे दो दिन पूर्व लक्ष्मी पूजा के अवसर पर रात मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
मुखिया पति ने पैसा लुटाने के चक्कर में अपनी मर्यादा भूल गये और डांसरों के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की।
इस दौरान मौके पर मौजूद किसी शख्स ने मुखिया पति की ऐसी हरकत का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
- छोटकी औंगारी धाम के नाम से प्रसिद्ध है वुद्धदेवनगर भगवान भास्कर का मंदिर
- तेल्हाड़ा में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, घर से बुलाकर किया हमला
- डीएम ने जांच पूर्ण होने तक परवलपुर के दो राजस्व कर्मचारी को किया सस्पेंड, सीओ को शोकॉज
- इसलामपुर सीओ ने छठ पूजा को लेकर घाटों का किया निरीक्षण
- बाइक की ठोकर से बाजार से लौट रहे साइकिल सवार वृद्ध की मौत