चंडी (नालंदा दर्पण)। ऐसे तो समूचे नालंदा जिला में अवैध शराब का धंधा कुटीर उद्योग का रुप ले चुका है। सरकारी शराबबंदी के बाद इसमें मुनाफा काफी बढ़ गया है। पुलिस और प्रशासन इस अवैध कारोबार को रोक पाने में पूर्णतः विफल साबित है।
इसी बीच चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत गदनपुरा खरजम्मा गांव से एक बड़ा रोचक एवं गंभीर मामला सामने आया है।
वार्ड नंबर 10 के खरजम्मा गांव के ग्रामीण दीपक कुमार वार्ड सदस्य, अदालत पासवान, नॉलेश पासवान, कारण पासवान, रौशन पासवान, फुल्टन पासवान, संजीव पासवान, रंजीत पासवान, दौलतचंद पासवान, संतोष पासवान आदि ग्रामीणों ने चंडी थाना में एक लिखित शिकायत की है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में भारी मात्रा में देशी शराब बना कर पैकार को बेचा जाता है। यहाँ से शराब की होम डिलवरी भी की जाती है। यहां पियक्कड़ों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आए दिन दयालपुर से गदनपुरा जाने वाले रास्ते में राहगीरों के साथ बदमाशी की घटनाएं घटती रहती है। जिससे तंग आकर ग्रामीणों की एक टोली चंडी थाना पहुंच कर अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने की गुहार लगाई है। अब देखना है कि पुलिस इसे कितना गंभीरता से लेती है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Z0dvf0W_nzU[/embedyt]
- BPSC टीचर्स को यूं टॉर्च की रौशनी में अपना लेक्चर झाड़ गए KK पाठक
- जानें राजगीर के लिए क्यों खास है वर्ष 2024 ?
- अंग्रेजी शराब कारोबार में संलिप्त अजीबोगरीब गिरोह का भंडाफोड़
- कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा के हत्यारोपी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल की मांग
- छात्रा से गंदा काम करवाती थी वार्डन, पोल खुलते ही गला घोंटकर मार डाला !