Home अपराध कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा के हत्यारोपी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल...

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा के हत्यारोपी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल की मांग

इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुदागंज थाना के वैरा गांव के मृतक छात्रा रूपा कुमारी पिछले तीन वर्षों से इस्लामपुर कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय में पढ़ती थीं। जिसकी हत्या पिछले 31 दिसंबर 2023 को विद्यालय में ही गला दबाकर कर दी गई।

Demand for speedy trial against the murderer of Kasturba student 1इस संबंध में स्थानीय इस्लामपुर थाना में मृतक रूपा कुमारी के पिता रविंद्र चौधरी द्वारा विद्यालय की वार्डन संगीता कुमारी एवं अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है।

आज उसी मामले को लेकर भाकपा माले के प्रखंड सचिव उमेश पासवान के नेतृत्व में एक जांच टीम बैरा गांव पहुंच कर मृतक के परिजन, विलास चौधरी, चौधरी, शंभू चौधरी बिगन चौधरी सहित दर्जनों लोगो से मिलकर घटना से संबंधित जानकारी ली।

वहीं मृतका के परिजन को सांतावना देते हुए स्पीडी ट्रायल कराकर हत्यारों को सजा दिलाने, मृतका के परिवार को 5 लाख मुआवजा प्रदान करने एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

जांच टीम ने कहा कि रूपा की हत्या स्कूल वार्डन संगीता कुमारी के द्वारा कर दी गई है और हत्या की साक्ष्य छुपाने के लिए स्कूल के छात्राओं द्वारा हस्ताक्षर करवाना कि रूपा ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, इससे साफ जाहिर होता है कि रूपा की हत्या वार्डन के द्वारा कर दी गई है।

जांच टीम में भाकपा माले के प्रखंड सचिव उमेश पासवान, खेग्रामस के जिला सचिव रामधारी दास, भाकपा माले एकंगरसराय सह परवलपुर प्रखंड के प्रभारी प्रमोद यादव, भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य सुखसागर कुमार, भाकपा माले इस्लामपुर प्रखंड कमेटी सदस्य हासीम साहब आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version