“इस तरह की ठगी नुकसान से बचने के लिए सीधी-सादी खासकर ग्रामीण महिलाओं को किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचनी चाहिए और ऐसी सेवाओं के लिए विश्वसनीय जेवर दुकानों का ही का ही सहारा लेनी चाहिए…
हिलसा (नालंदा दर्पण)। एक ताजा मामले में हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मलावां गांव में ठगों ने शातिराना तरीके से एक महिला से डेढ़ लाख रुपये के गहनों की ठगी कर चंपत हो गए। गहनों को चमकाने का झांसा देकर ठगों ने महिला को धोखा दिया और मौके से फरार हो गए।
दरअसल, मलावां गांव निवासी रणजीत कुमार ने इस घटना की जानकारी थाने में दी। उन्होंने बताया कि उनकी मां और पत्नी नेहा कुमारी घर में थीं। इसी बीच दो युवक बाइक पर सवार होकर आए। ठगों ने पुराने गहनों को चमकाने का झांसा दिया और उनकी बातों में आकर परिवार ने करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के मंगलसूत्र, अंगूठी और कान की बाली साफ करने के लिए सौंप दी।
इसके बाद ठगों ने गर्म पानी लाने को कहा और जैसे ही पानी लाया गया। उसमें पीला रंग डालकर सफाई का नाटक किया। बातों में उलझाकर उन्होंने नकली गहने थमा दिए और असली गहने लेकर चंपत हो गए। जब ठगी का अहसास हुआ तो परिवार ने शोर मचाया। लेकिन तब तक ठग फरार हो चुके थे।
इस मामले को लेकर हिलसा थाना पुलिस ने रणजीत कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ठगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
बहरहाल, इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे गहनों की सफाई या अन्य सेवाओं के नाम पर अनजान लोगों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी पुलिस को दें।
- जून 2025 तक राजगीर क्रिकेट स्टेडियम को तैयार करने का आदेश
- शिक्षिका के साथ मारपीट-दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल, पुलिस कार्रवाई पर सवाल
- NH-20 किनारे पेड़ से लटके रहस्यमयी शव की हुई पहचान, जांच में जुटी पुलिस
- मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजनाः आवेदन की तारीख बढ़ी, उठाएं लाभ
- इंडियन आइडल फेम अरुणिता-पवनदीप ने राजगीर महोत्सव में बांधे सुरो की शमां