Home धर्म-कर्म छठ व्रती महिला सार्वजनिक छठ घाट पर गई तो दबंगों ने बरसाई...

छठ व्रती महिला सार्वजनिक छठ घाट पर गई तो दबंगों ने बरसाई गोली

0
When a Dalit Chhath Vrat woman went to a public Chhath Ghat, the bullies fired bullets at her
When a Dalit Chhath Vrat woman went to a public Chhath Ghat, the bullies fired bullets at her

कतरीसराय (नालंदा दर्पण)। कतरीसराय थाना क्षेत्र के बहादुरगंज बाजार के निकट स्थित संगत टोला में दबंगों द्वारा दलित छठ व्रती महिला के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह घटना तब हुई जब छठ व्रती महिला को गांव के कुछ दबंग युवकों ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए सरकारी छठ घाट पर हाथ-पैर धोने से मना किया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।

छठ घाट पर विवाद से उपजा संघर्षः प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरगंज संगत टोला निवासी रिंकू देवी, जो लाल चौधरी की पत्नी हैं, छठ पर्व की तैयारी के तहत सकरी नदी के किनारे मिट्टी का चूल्हा बनाकर, हाथ-पैर धोने के लिए मुखिया फंड से बने सरकारी छठ घाट पर गई थीं। तभी गांव के कुछ दबंग युवकों ने उन्हें जातिसूचक अपशब्द कहकर वहां से भगा दिया। जब रिंकू देवी ने विरोध करते हुए कहा कि यह छठ घाट सरकारी है और किसी की निजी संपत्ति नहीं है। तब दोनों पक्षों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई।

दबंगों ने महिला के घर पर बरसाई गोलियांः विवाद बढ़ने पर रिंकू देवी वहां से भागकर अपने घर में छिप गईं। लेकिन दबंग युवकों ने इसका बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर रिंकू देवी के घर पर चढ़ाई कर दी और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि चार से पांच राउंड गोलियां चलाई गईं, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपियों की तलाश जारीः घटना की जानकारी मिलते ही कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस द्वारा पीड़िता रिंकू देवी की शिकायत के आधार पर सात लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। नामजद आरोपियों में सोनू कुमार, पिंटू कुमार, शंकर कुमार, राजू कुमार सहित तीन अन्य शामिल हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

छठ पर्व के बीच तनावपूर्ण माहौलः इस गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। खासकर छठ पर्व के दौरान ऐसी घटना ने लोगों में गुस्सा और भय पैदा कर दिया है। पुलिस प्रशासन ने लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है और घटना की जांच में जुटी है।

छठ पर्व के दौरान इस प्रकार के विवाद और हिंसा से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी से ही शांति की उम्मीद जताई जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version