इस्लामपुर (नालंदा दर्पण रिपोर्टर)। इस्लामपुर थाना क्षेत्र के वांधपर गांव में शनिवार की रात चोरों ने एक स्कूल संचालक के घर में प्रवेश कर नगद समेत करीव 12 लाख रुपए की संपति चोरी कर लिया है। रोचक बात यह है कि यह घटना तब हुई, जब घर मालिक रात भर सोए रहे और उधर चोर अपना कारनामा कर चलते बनें।
वुद्घा नेशनल पब्लिक स्कूल के संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि घर मे खाना खाकर सो गये थे। सुबह उठे तो देखा कि मेन दरवाजा टूटा है। घर के रूम में लगा ताला और गोदरेज अलमीरा का ताला टूटा हुआ है। कमरा में समान छीतर बितर हालत में देख होश उड़ गया।
उन्होंने बताया कि गांव के पास राहड़ की खेत में तीन सुटकेस क्षतिग्रस्त हालत में मिला, लेकिन उसमें रखे समान गयाब थे। चोरों ने करीब 4 लाख रुपए के चांदी के वर्तन, 2 लाख रुपए का कासा पीतल का वर्तन, 3 लाख रुपए के सोने का जेवर, 2 लाख रुपए के चांदी के जेवर और नगद 50 हजार रुपए के अलावे अन्य समान चोरी की है।
इस घटना को लेकर संचालक समेत परिजन काफी सदमे में है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना थाना को दिया गया है।थानाध्यक्ष अनील कुमार पांडेय ने बताया कि इस सबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
