Home अपराध प्रेम प्रसंग में युवक की गोली मारकर हत्या, 5 दिन बाद भट्ठा...

प्रेम प्रसंग में युवक की गोली मारकर हत्या, 5 दिन बाद भट्ठा पर मिला सड़ा गला शव

युवक की पहली पत्नी का मृत्यु के बाद दूसरा शादी हुयी थी। जिससे भी तालाक हो गया है। तीसरी शादी नहीं हुआ है। कुछ माह पूर्व एक लड़की को लेकर चेन्नई भाग गया था, वहाँ से लौटने पर बिहार शरीफ में रह सैलून में काम करता था...

0

नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार को उसका शव कोरारी गांव बजरंग स्थान से पूर्व कांदर खंधा में गांव निवासी रामानन्द प्रसाद के पुराण ईंट भट्ठा पर सड़ा गला अवस्था में पड़ा मिला है।

युवक पांच दिन से लापता था। किसी ने उसके सिर में गोली मारी थी। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का कारण सामने आ रहा है।

इधर पुराण ईंट भट्ठा सड़ा गला अवस्था में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गया।घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

मृतक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के नैली बाहर गांव निवासी शंकर ठाकुर के 26 बर्षीय पुत्र कौशल कुमार के रूप में किया गया।

मृतक युवा के पिता ने बताया कि कौशल कुमार पांच दिनों से लापता था। वह बिहार शरीफ में रहकर एक सैलून में काम करता था, वहीं से पांच दिन पहले 10 हजार लेकर निकला था। घर भी नहीं आया था।

उन्होंने बताया कि कौशल कुमार की पहली पत्नी का मृत्यु के बाद दूसरा शादी हुयी थी। जिससे भी तालाक हो गया है। तीसरी शादी नहीं हुआ है।

उन्होंने आगे बताया कि कुछ माह पूर्व एक लड़की को लेकर चेन्नई भाग गया था, वहाँ से लौटने पर बिहार शरीफ में रह सैलून में काम करता था।

थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा। फ़िलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

गंदी वर्दी पहने देख भड़के एडीजी, एक साल का वर्दी भत्ता मिलने पर लगाया रोक

कॉलेज से एक लाख चालीस हजार रुपए चोरी कर फ़रार हुआ गार्ड, घटना सीसीटीवी में कैद

एटीएम मशीन को तोड़कर 8.78 लाख की नगद चोरी, पुलिस चौकसी पर उठे सवाल

गिरियक पहाड़ के जरासंध कारागार के पास 6 दिन बाद मिली दो भाई की लाश, करता था लौंडा नाच का काम

स्कूल संचालक से मोबाइल पर गाली-गलौज के साथ माँगी 10 लाख की रंगदारी, कहा- मार देंगे, पुलिस कुछो नय उखाड़ पाएगा, सुनिए ऑडियो

error: Content is protected !!
Exit mobile version