Home नालंदा पावापुरी महोत्सवः पहली बार बिना कुछ बोले निकल गए सीएम नीतीश कुमार

पावापुरी महोत्सवः पहली बार बिना कुछ बोले निकल गए सीएम नीतीश कुमार

पावापुरी (नालंदा दर्पण)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भगवान महावीर के 2549 वें निर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित पावापुरी महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए पावापुरी पहुंचे। यह दो दिवसीय महोत्सव नालंदा के पावापुरी भगवान महावीर विज्ञान संस्थान में आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की। उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला सड़क मार्ग से होते हुए दिगंबर जैन मंदिर पहुंचा, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कीर्ति स्तम्भ के समक्ष झण्डारोहण किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिना कुछ कहे ही निकल गए। वे मीडिया के सामने कुछ भी कहने से परहेज करते नजर आए।

इस 2549वें निर्वाण महोत्सव के उद्घाटन से पूर्व दिगम्बर जैन मंदिर से जैन समाज द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पालकी में सवार कर भगवान महावीर की प्रतिमा को गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गईं। जिसमें काफी संख्या में जैन समाज के श्रद्धालुओं के अलावा अन्य श्रद्धालु भी शामिल थे।

कलश में पवित्र जल भरकर कलश को पावापुरी महोत्सव मंच स्थल पर जैन समाज पवित्र जल से भरा भव्य कलश को समारोह स्थल पर स्थापित किया गया।

कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठा नालंदा का कार चालक, जीते  6.4 लाख छह लाख, अमिताभ बच्चन से हुई बात

बेन प्रखंड परिसर स्थित आवासों पर वर्षों से अपात्रों का कब्जा

चंडी के धर्मपुर में शौच के दौरान एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत

वाहन चेकिंग के दौरान चांदी की तस्करी के आरोप में बाइक सवार 2 युवक गिरफ्तार

राजगीर सूर्य कुंड के जल से बनता है खरना का प्रसाद, सांध्य अर्ध्य बाद होती है गंगा आरती

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=c-m2rtMVllo[/embedyt]

error: Content is protected !!
Exit mobile version