Home आवागमन राजगीर से 2 सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शुरु, जानें समय सारणी

राजगीर से 2 सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शुरु, जानें समय सारणी

2 festival special trains start from Rajgir after Holi, know the time table
2 festival special trains start from Rajgir after Holi, know the time table

राजगीर (नालंदा दर्पण)।होली के बाद प्रवासी यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने दो विशेष सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। यह विशेष ट्रेनें यात्रियों को राहत प्रदान करने और उनके यात्रा अनुभव को सुविधाजनक बनाने के लिए चलाई जा रही हैं।

पहली स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 04069): राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 18 मार्च को रात्रि 11:30 बजे राजगीर से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन 02:10 बजे पटना जंक्शन सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव करेगी और शाम 07:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

दूसरी स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 03391): राजगीर-आनंद विहार होली स्पेशल ट्रेन 16 मार्च को सुबह 10:00 बजे राजगीर से खुलेगी। यह ट्रेन 12:45 बजे पटना जंक्शन पर पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 09:45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंचेगी।

रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इन ट्रेनों के संचालन के लिए पूरी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। जिससे क्षेत्र के लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। इससे अन्य ट्रेनों पर बढ़ने वाली भीड़ में भी कमी आएगी।

इधर, होली पर्व के बाद प्रवासी कामगार और अन्य यात्री अपने गंतव्य स्थानों पर लौटने लगे हैं। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12391) पर भी यात्रियों की भारी भीड़ है।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे पुलिस और जिला पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। रेलवे पुलिस द्वारा भीड़ नियंत्रण के लिए माइकिंग की जा रही है और राजगीर से बख्तियारपुर तक ट्रेनों में आरपीएफ की तैनाती की गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version