अन्य
    Wednesday, November 12, 2025
    अन्य

      अब बिहारशरीफ नगर को जाम से मुक्ति दिलाएगी 6.2 किमी लंबी यह सड़क

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ नगर में यातायात की समस्या से जूझ रहे लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। पचासा मोड़ से करगिल चौक तक 6.2 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण की महत्वाकांक्षी योजना बनाई गई है। जिससे पटना-रांची रोड पर लगने वाले भारी जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

      पथ निर्माण विभाग के अनुसार इस सड़क को मौजूदा 33 फीट से बढ़ाकर 45 फीट किया जाएगा। सड़क की नई चौड़ाई 14 मीटर होगी। जिससे आवागमन सुचारू होगा। हालांकि इस परियोजना को धरातल पर उतरने में अभी करीब दो महीने का समय लग सकता है, क्योंकि तकनीकी स्वीकृति और टेंडर की प्रक्रिया शेष है।

      परियोजना पर करीब 39 करोड़ रुपए की लागत आएगी। जिसमें सड़क के दोनों ओर 2-2 मीटर कालीकरण किया जाएगा। इसके चलते अनुमान है कि लगभग 200 मकान और दुकानें प्रभावित होंगी। यह काम यातायात के बोझ को कम करने और आवागमन को सुगम बनाने के लिए अत्यंत आवश्यक है।

      पटना-रांची रोड, जो शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है, अक्सर भारी जाम का सामना करती है। सड़क चौड़ीकरण से स्थानीय लोग, कार्यालय कर्मचारी, स्कूल जाने वाले बच्चे और अन्य यात्री जल्द ही जाम की परेशानी से निजात पाएंगे।

      नगर निगम और जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। ताकि निर्माण कार्य में कोई बाधा न हो। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद यह परियोजना जल्द ही शुरू होगी और शहरवासियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      RELATED ARTICLES
      - Advertisment -
      - Advertisment -

      Most Popular

      - Advertisment -
      The unsolved mysteries of the ancient Nalanda University राजगीर पांडु पोखर एक ऐतिहासिक पर्यटन धरोहर Rajgir Sone Bhandar is the world’s biggest treasure Artificial Intelligence is the changing face of the future