Home चंडी चंडी में बेलधना के पास ट्रैक्टर पलटने से 3 लोगों की मौत

चंडी में बेलधना के पास ट्रैक्टर पलटने से 3 लोगों की मौत

0

नालंदा दर्पण डेस्क। चंडी थाना अंतर्गत वेलधना ग्राम के लक्ष्मी लाइन होटल के पास आज शुक्रवार की अहले सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें 3 लोगों की मौत हो जाने की सूचना है।

खबरों के अनुसार एक ट्रैक्टर सड़क किनारे करीब 15 फीट गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गया है। ट्रैक्टर पर ईंट लोड था। चालक तेज रफ्तार में जा रहा था। ट्रैक्टर के पलटने से इसमें दबकर तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दबे हुए शव को क्रेन के माध्यम से बाहर निकाला है। एक शव की पहचान जिले के मानपुर थाना इलाके के पेढ़का गांव निवासी मुकेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। खबर लिखे जाने तक दो शवों की पहचान नहीं हो सकी है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version