Home अपराध ऑनलाइन गेमिंग से लाखों कमाना पड़ा महंगा, हुआ अपहरण, यूपीआई से वसूला...

ऑनलाइन गेमिंग से लाखों कमाना पड़ा महंगा, हुआ अपहरण, यूपीआई से वसूला 6.5 लाख, एक धराया

0

नालंदा दर्पण डेस्क। लहेरी थाना पुलिस ने अपहृत व उनके परिजनों से यूपीआई के जरिए 6.50 लाख रुपए की फिरौती लेने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ला वासी कलीमउद्दीन का पुत्र शाहब है। उसकी निशानदेही पर फिलहाल वारदात में इस्तेमाल एक कार और एक बाइक बरामद हुई है और पुलिस उसके सहयोगियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। इस वारदात में सात बदमाशों की संलिप्ता सामने आई है।

इस मामले को लेकर लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि, डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार सिंह, दारोगा रविन्द्र कुमार ततमा एवं पुलिस बल की एक टीम का गठन किया गया है।

बताया जाता है कि दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राणा बिगहा गांव निवासी नवीन कुमार का 18 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार का 5 दिसंबर को अपहरण कर लिया गया था। युवक लहेरी थाना क्षेत्र के चाइना मार्केट से शाम में स्कूटी से गांव लौट रहा था। उसी दौरान उसे अगवा कर लिया गया। फिरौती लेने के बाद बदमाशों ने उसे वैशाली के राघोपुर दियारा में मुक्त किया।

पुलिस को अनुसार आरोपी को पता था कि विक्रम और उसका भाई ऑनलाइन गेमिंग से लाखों रुपए कमाया है। इस कारण सुनियोजित तरीके से युवक का अपहरण कर लिया। अपहृत के मोबाइल से बदमाश युवक के भाई से फिरौती मांग रहे थे।

सूचना के बाद पुलिस हरकत में आ गई। बदमाशों ने यूपीआई के माध्यम से अपहृत एवं उसके भाई से 6.50 लाख की फिरौती वसूलने की बात सामने आई है। पुलिस फरार अन्य 6 आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version