बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र के वैसे इलाकों, जहां लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है, उन इलाकों में नगर निगम बिहार शरीफ और यातायात विभाग के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।
बावजूद कुछ दुकानदार अपनी आदतों से मजबूर सड़क पर किए गए अतिक्रमण को नहीं हटाया। इसके बाद बिहार शरीफ नगर निगम एवं यातायात विभाग के द्वारा सुरक्षाकर्मियों के सहयोग से अतिक्रमण अभियान चलाया गया।
हालांकि फिलहाल अतिक्रमण अभियान के दौरान सिर्फ दुकानदारों को चेतावनी दी गई है अगर इसके बावजूद दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो वैसे दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और चालान भी काटा जाएगा।
इसके पूर्व सोहसराय में पीला पंजा चलाया जा चुका है। मंगलवार को देवीसराय भरावपर रामचंद्रपुर के इलाकों में पीला पंजा चला कर अतिक्रमण हटाया गया।
- 12 साल से प्राइमरी स्कूल में फर्जी नौकरी कर रही शिक्षिका गिरफ्तार
- बिहारशरीफ के टाउन हॉल में अहीर रेजिमेंट के गठन के लिए सभा
- मेधा दिवस के अवसर पर केके पाठक और आनंद किशोर ने नालंदा डीएम को दिया प्रशस्ति पत्र
- बिहार की संस्कृति और विरासत को विश्व पटल पर प्रस्तुत कर नालंदा लौटे कलाकार
- बुजुर्गों के लिए वरदान साबित हो रहा है यह वृद्धाश्रम केन्द्र
Comments are closed.