Home अपराध परवलपुर और बिंद में 2 पिस्टल और 35 जिंदा कारतूस समेत 3...

परवलपुर और बिंद में 2 पिस्टल और 35 जिंदा कारतूस समेत 3 युवक गिरफ्तार

0
3 youths arrested with 2 pistols and 35 live cartridges in Parwalpur and Bind

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। परवलपुर थाना पुलिस गश्ती दल ने परवलपुर बाजार बस स्टैंड के समीप एक बाइक पर बिहारशरीफ की ओर से दो युवक को छह जिंदा कारतूस लोडेड एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।

हिलसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) गोपाल कृष्ण के अनुसार परवलपुर पुलिस गश्ती दल ने दिन के एक बजे परवलपुर बस स्टैंड के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध को आते पाया। जब गश्ती दल द्वारा बाइक को रोककर तलाशी ली गई तो एक छह राउंड का देशी पिस्टल और छह जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद हुआ।

तीनों संदिग्ध में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक फरार होने में कामयाब रहा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सीता बीघा गांव के भूषण गोप के पुत्र गौतम कुमार एवं वेन थाना क्षेत्र के लक्ष्मी बीघा गांव के पंकज प्रसाद के पुत्र सचिन कुमार के रुप में की गई है। वहीं जब्त बाइक की जांच की जा रही है कि चोरी की तो नहीं है।

देशी कट्टा एवं 29 कारतूस के साथ एक बदमाश गिरफ्तार

बिंद थाना पुलिस ने एक देशी कट्टा और 29 जिंदा कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी बौधु पासवान के पुत्र रंजय पासवान के रूप में की गई है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बदमाश वारदात करने के लिए गांव के बाहर घूम रहा है। जिससे पूरे गांव के लोग दहशत में थे। जानकारी मिलने के बाद बिंद थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तो पुलिस को आते देख आरोपी घर में घुस गया। जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घर की तलाशी में एक कट्टा और 29  जिंदा कारतूस बरामद की गयी। गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version