Home अपराध Amazing: लापता युवक की बरामदगी के लिए सड़क जाम-आगजनी, पुलिस ने आरोपी...

Amazing: लापता युवक की बरामदगी के लिए सड़क जाम-आगजनी, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, छोड़ा, फिर पकड़ा

0
Amazing: Road blocked and arson to recover missing youth, police caught the accused, released him, then caught him again

परवलपुर (नालंदा दर्पण)। परवलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाना बिगहा गांव से पिछले 9 दिनों से (Amazing) एक 35 वर्षीय युवक लापता है। उसकी बरामदगी के लिए पुलिस प्रशासन पर खोजबीन में दबाव बनाने को लेकर उसके परिजनों-ग्रामीणों के द्वारा परवलपुर बाजार के बस स्टैंड के समीप बिहारशरीफ-एकंगरसराय मुख्य पथ को टायर जलाकर एवं बांस से घेरकर जाम कर दिया।

इस जाम की वजह से सुबह कई घंटे तक यातायात अवरूद्ध रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के समझाने के बाद जाम को हटाया गया।

जामस्थल पर बैठी गायब युवक की पत्नी सोनम देवी ने बताया कि परवलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाना बिगहा गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद के पुत्र बबलू प्रसाद उर्फ गोरेलाल, जो उसके पति हैं, वे पिछले नौ दिनों से गायब हैं। उसके पति को परवलपुर बाजार निवासी राजकुमार चौधरी के पुत्र छोटे चौधरी घर से बुलाकर ले गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटे हैं।

बकौल सोनम देवी, पुलिस को इसकी लिखित जानकारी दी गयी थी। पुलिस द्वारा आरोपित को गिरफ्तार भी किया गया, लेकिन उसे छोड़ दिया गया। पुलिस द्वारा आरोपित को छोड़ने को लेकर वे लोग आक्रोशित हैं। क्योंकि आज सुबह आरोपित युवक उसके घर पर आकर गाली गलौज और जान से मारने की उल्टे धमकी देकर गया है। उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं और अब उनका लालन-पालन कौन करेगा।

इधर, परवलपुर थानाध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह का कहना है कि कि आवेदन मिलने के बाद नामजद अभियुक्त को पूछताछ कर बांड भरवा कर यह कहकर छोड़ा गया था कि गायब युवक को खोजने में वह सहयोग करेगा। हालांकि सड़क जाम की घटना के बाद आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version