Home नालंदा डीएसपी के नेतृत्व में लहेरी थाना पुलिस की छापामारी में मिले 422...

डीएसपी के नेतृत्व में लहेरी थाना पुलिस की छापामारी में मिले 422 लीटर शराब, एक धराया

पुलिस ने ₹51640 नगद एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल तीन एटीएम कार्ड, आधार कार्ड बरामद समेत मौके से बिहार थाना क्षेत्र निवासी समसुद्दीन का पुत्र मोहम्मद चांद को गिरफ्तार किया गया है....

0

नालंदा दर्पण (तालीब)। एसपी नीलेश कुमार के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में  लहेरी थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों में छापेमारी कर 422 लीटर देसी-विदेशी शराब को बरामद किया है।

पहली कार्रवाई रामचंद्रपुर मछली मंडी में की गई। यहां पर रिक्शा पर लादकर 3 कार्टून अंग्रेजी शराब एवं देसी शराब ले जाया जा रहा था। तस्कर पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया।

इस मामले में पुलिस ने जहानाबाद जिला के कल्पा थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद शाहजहां के पुत्र मोहम्मद इफराज व कोना सराय निवासी स्वर्गीय जमाल का पुत्र छोटू को खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दूसरी खेप गुप्त सूचना के आधार पर लहेरी थाना क्षेत्र के मेहर पर एवं पक्की तालाब के बीच में नदी किनारे से कुल 120 पीस देसी पाउच बरामद किया गया। जिसमें गगन दीवान निवासी स्वर्गीय मोहम्मद बफाती का पुत्र कलाम एवं स्वर्गीय शमसुद्दीन का पुत्र इम्तियाज के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है।

तीसरी खेप गुप्त सूचना के आधार पर ही गगन दीवान से पकड़ी गई है, जहां पर कुल 307 लीटर विदेशी व 9.600 लीटर देशी शराब बरामद की गई है। जहां पर अलग-अलग ब्रांड के शराब बरामद किए गए हैं।

साथ ही पुलिस ने ₹51640 नगद एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल तीन एटीएम कार्ड, आधार कार्ड बरामद किया है।

मौके से बिहार थाना क्षेत्र निवासी समसुद्दीन का पुत्र मोहम्मद चांद को गिरफ्तार किया गया है। जबकि गृह स्वामी रफीक उद्दीन का पुत्र शाहनवाज आलम मौके से फरार होने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी के विरुद्ध पुलिस छापेमारी कर रही है।

इस पूरे टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में लहेरी थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार यादव पुअनि पंकज कुमार, पुअनि अख्तर हुसैन एवं सअनि विष्णु विनायक कश्यप एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version