परवलपुर (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ-परवलपुर मुख्य मार्ग के गौरवनगर मोड़ के निकट एक अनियंत्रित गिट्टी सीमेंट लदे ट्रैक्टर से कुचलकर एक साइकिल सवार छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान परवलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ीमठ गांव निवासी भोला प्रसाद के 14 बर्षीय एकलौता पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई।
मृतक का पिता के अनुसार प्रिंस साइकिल से रोज की तरह विद्यालय जा रहा था। अचानक एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे पिछे से रौंद दिया और तेजी में बिहार शरीफ की ओर भाग गया। ग्रामीण आनन-फानन में उसे इलाज के लिए एक नजदीकी निजी क्लीनिक में ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए छात्र को बिहारशरीफ रेफर कर दिया। लेकिन कुछ ही देर के बाद बिहारशरीफ स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
उसके बाद छात्र की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहारशरीफ-एकंगरसराय मुख्य मार्ग पर स्थित बड़ीमठ के निकट सड़क पर शव रखकर एवं टायर जलाकर सड़क को जाम कर दी। सड़क जाम और हंगामा के कारण करीब दो घंटे तक परिचालन ठप्प रहा। सड़क जाम कर रहे लोग मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने, ट्रैक्टर को जब्त करने एवं अनियंत्रित परिचालन पर रोक लगाए जाने की मांग कर रहे थे।
वहीं, स्थानीय प्रशासन के द्वारा पारिवारिक लाभ के तहत मृतक के परिजन को 20 हजार तत्काल दिया गया। मृतक छात्र की माता चंचला देवी परवलपुर स्थित कन्या मध्य विद्यालय में रसोईया का कार्य करती है, जबकि उसके पिता भोला प्रसाद अस्थावां स्थित बीएड कॉलेज में कार्यरत हैं।
- राजगीर अंचल कार्यालय में कमाई का जरिया बना परिमार्जन, जान बूझकर होता है छेड़छाड़
- जी हाँ, पागल हो गई है सिलाव थाना की पुलिस, खुद देख लीजिए
- DM जनता दरबार पहुंची DPO स्तर पर सरकारी स्कूलों में हुई बेंच-डेस्क घपला
- राजगीर में बनेगा आधुनिक तकनीक से लैस भव्य संग्रहालय
- नवादा ले जाने के दौरान नालंदा के नगरनौसा में हुआ था NEET पेपर लीक, जानें बड़ा खुलासा