एचएम हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, शिक्षक बहाली से जुड़े तार, शूटर गिरफ्तार

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला अंतर्गत एकंगरसराय थाना पुलिस ने बीते 5 अक्टूबर 2023 को मध्य विद्यालय रसलपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार हत्याकांड के करीब 8 माह बाद सफल उद्भेदन करते संलिप्त अपराधकर्मी को हिलसा थाने के कौशिक नगर निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

गिरफ्तार अपराधकर्मी अमित कुमार के पास से एक कट्टा, एक कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। वहीं इस कांड की मास्टरमाइंड की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के कान्धु पीपर की रहने वाली राम उदेश प्रसाद की पत्नी रिंकू कुमारी के रुप में हुई है।

हिलसा डीएसपी गोपाल कृष्ण के अनुसार 5 अक्टूबर 2023 को करीब 10 बजे दिन में मध्य विद्यालय रसलपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार को स्कूल जाने के क्रम में अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था, जिनका इलाज के दौरान पटना फोर्ड अस्पताल में मौत हो गयी थी।

उन्होंने बताया कि तकनीकी, वैज्ञानिक व मानवीय आधार पर इस कांड की मास्टरमाइंड चंडी थाने के कान्धुपीपर निवासी रामउदेश प्रसाद की पत्नी रिंकू कुमारी के मोबाइल एवं खाता के विवरणी के आधार पर इसमें संलिप्त अपराधकर्मी हिलसा थाने के कौशिक नगर गांव निवासी अनिल प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इस कांड का सफल उद्भेदन किया गया।

इस कांड में अन्य अपराधकर्मी हिलसा थाने के कौशिक नगर निवासी बैजू कुमार, सूरज कुमार एवं नोनिया बिगहा निवासी बिहारी कुमार की संलिप्तता पायी गयी है। गिरफ्तार हत्यारोपी अमित कुमार के विरुद्ध हिलसा थाना एवं अन्य थानों में कई संगीन मामले दर्ज हैं।

डीएसपी के अनुसार इस कांड की मास्टर माइंड रिंकु कुमारी ने नौकरी के लिए 8 लाख रुपए मृतक अरुण कुमार को दी थी। जब रिंकू कुमारी की नौकरी नहीं लगी और वह पैसे की डिमांड अरुण कुमार से करने लगी तो दोनों के बीच मनमुटाव हो गया। इसके बाद रिंकू ने अरुण कुमार की हत्या की योजना बना डाली।

ठगी की शिकार मास्टर माइंड रिंकु कुमारी ने उसके बाद हिलसा थाना क्षेत्र के कौशिक नगर निवासी अपने भतीजे सूरज कुमार से संपर्क किया। सूरज ने अपने ही गांव के बैजू को मर्डर करने की बात बताया। इसके बाद बैजू ने अपने दोस्त नोनिया बिगहा निवासी बिहारी कुमार एवं अमित कुमार के साथ मिलकर मर्डर की पूरी योजना को तैयार किया और घटना को अंजाम दिया।

Exit mobile version