नालंदा में आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत, कई जख्मी

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में हुई मूसलाधार बारिश ने जहां किसानों के खेतों को राहत दी, वहीं आकाशीय बिजली चमकने और बादल गरजने के साथ ठनका (बिजली) गिरने की कई घटनाओं ने जिले को झकझोर दिया। इन हादसों में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। मृतकों में एक 13 वर्षीय बालक भी शामिल है, जो खेलने के दौरान ठनका की चपेट में आ गया। अधिकांश मौतें खेतों में काम करने के दौरान हुईं। इसके अलावा एक घर ध्वस्त होने और तीन लोगों के जख्मी होने की भी खबर है।
रहुई में दो किसानों की मौतः रहुई प्रखंड में ठनका गिरने से दो अलग-अलग घटनाओं में दो किसानों की जान चली गई। पहली घटना चंदुआरा गांव की है, जहां 55 वर्षीय किसान रामविलास यादव खेत में पानी पटवन करने गए थे। अचानक बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। दूसरी घटना गिरधर चक गांव में हुई, जहां 55 वर्षीय रंधीर कुमार उर्फ गब्बर सिंह खेत में काम कर रहे थे। बारिश के बीच ठनका गिरने से उनकी भी मौत हो गई। दोनों घटनाओं ने स्थानीय समुदाय में शोक की लहर दौड़ा दी।
नगरनौसा में महिला की मौतः नगरनौसा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में 47 वर्षीय सीमा कुमारी, जो कपिल पंडित की पत्नी थीं, खेत में धान की रोपनी कर रही थीं। तभी ठनका गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय मुखिया शंभू कुमार ने पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3,000 रुपये और पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20,000 रुपये की सहायता प्रदान की।
गिरियक में बालक की दुखद मौतः गिरियक थाना क्षेत्र के डाक इंग्लिश गांव में एक 13 वर्षीय बालक सागर कुमार, जो शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय के पहाड़िया गांव निवासी मुन्ना चौधरी का पुत्र था, खेलने के दौरान ठनका की चपेट में आ गया। यह हादसा शाम 4 बजे हुआ, जब सागर अपने दोस्तों के साथ खंदा में खेल रहा था। इस दुखद घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया।
नूरसराय में एक और महिला की मौतः नूरसराय थाना क्षेत्र के विशंभर बिगहा गांव के अधेरापर खंधा में धान की रोपनी कर रही 45 वर्षीय यशोदा देवी, जो मुन्ना यादव की पत्नी थीं, ठनका गिरने से मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
कतरीसराय में घर ध्वस्त, तीन घायलः कतरीसराय थाना क्षेत्र के पटोरिया गांव में ठनका गिरने से एक दलित परिवार का घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। इस हादसे में गृहस्वामी अनरवा देवी, सुषमा देवी और खिटरी देवी घायल हो गईं। ग्रामीणों की मदद से घायलों को पावापुरी विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बिंद में दो लोग झुलसेः बिंद थाना क्षेत्र में ठनका गिरने से दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों में दरियापुर निवासी 32 वर्षीय बढ़िया देवी, जो दधीबल बिंद की पत्नी हैं, और बरहोग गांव निवासी 50 वर्षीय शंकर ठाकुर, जो भुवनेश्वर ठाकुर के पुत्र हैं, शामिल हैं। दोनों खेत में मवेशी चरा रहे थे, जब बारिश शुरू होने पर वे घर लौट रहे थे। तभी ठनका की चपेट में आकर वे घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया।
प्रशासन की ओर से सहायताः स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए कदम उठाए हैं। कई गांवों में राहत कार्य शुरू किए गए हैं और घायलों के इलाज के लिए अस्पतालों में समुचित व्यवस्था की गई है।
ठनका से बचाव के लिए सावधानी जरूरीः ठनका गिरने की घटनाएं बारिश के मौसम में आम हैं, लेकिन इनसे बचाव के लिए कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है। विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश और बिजली चमकने के दौरान खुले खेतों में काम करने से बचना चाहिए। पेड़ों के नीचे शरण लेना भी खतरनाक हो सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।









