हिलसाएकंगरसरायगाँव-जवारनालंदाबिग ब्रेकिंगबिहार शरीफहरनौत

नालंदा जिले में नदी, तालाब और पईन में डूबने से 3 लोगों की मौत

नालंदा दर्पण डेस्क। छठ महावत की धूमशाला भरी तैयारी के बीच नालंदा जिले में एक के बाद एक डूबने की घटनाओं ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। मात्र एक ही दिन में तीन लोगों की जान पानी में चली गई।

चेरो ओपी के खरुआरा गांव में धोवा नदी में नहाने के दौरान 15 वर्षीय किशोर संतोष कुमार डूब गया, जबकि एकंगरसराय के ओप सूर्य मंदिर तालाब में फूल निकालते हुए 25 वर्षीय युवक मुन्ना कुमार की मौत हो गई।

वहीं हरनौत थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के पास पईन में 62 वर्षीय बुजुर्ग रघुनंदन राम का शव मिला। इन हादसों से प्रभावित परिवारों में कोहराम मच गया है, और ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सुरक्षा उपायों की मांग तेज कर दी है।

किशोर की तलाश में रातभर चली मशक्कत, अभी तक सुराग नहीं

चेरो ओपी थाना क्षेत्र के खरुआरा गांव स्थित छठ घाट पर दीपावली के दिन नहाने गए चार दोस्तों में से एक 15 वर्षीय किशोर संतोष कुमार धोवा नदी के गहरे पानी में डूब गया। तीरा गांव निवासी रणधीर यादव के पुत्र संतोष अपनी उम्र के लिहाज से बेहद होनहार थे।

परिजनों के मुताबिक संतोष और उसके दोस्त छठ घाट पर नहाने पहुंचे थे, जहां अचानक दो बच्चे गहरे पानी में फिसल गए। स्थानीय किसानों ने किसी तरह एक बच्चे को बचा लिया, लेकिन संतोष का कोई पता नहीं चला।

घटना की सूचना मिलते ही चेरो ओपी पुलिस और एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से खोज अभियान शुरू किया गया, जो देर रात तक चला। नदी की गहराई लगभग 25 फीट होने से तलाश में भारी कठिनाई हो रही है।

एसडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि तेज धारा और कीचड़ भरी तलहटी के कारण काम मुश्किल हो गया है, लेकिन तलाश सुबह होते ही फिर तेज कर दी जाएगी। घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए हैं, जो बारी-बारी से गोताखोरों की मदद कर रहे हैं।

तालाब में फूल चढ़ाने का सपना अधूरा: युवक की ट्रेजिक मौत

दूसरी घटना एकंगरसराय पीर बिगहा ओपी के अंतर्गत ओप सूर्य मंदिर तालाब में घटी। मदनपुर गांव के रामजी प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार पूजा के लिए तालाब से कमल के फूल निकालने गए थे। अचानक पैर फिसलने से वे गहरे पानी में चले गए। मौके पर मौजूद बच्चों ने चीख-पुकार मचाई, जिसकी आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े। किसी तरह मुन्ना का शव बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। गांव में मातम का सन्नाटा पसर गया। मुन्ना के परिजन एकंगरसराय ओपी तालाब पर रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं। उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि बहनें बेहोश हो गईं। एकंगरसराय ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में डूबने की पुष्टि हुई है और कोई संदिग्ध परिस्थिति नहीं मिली।

पईन में मिला बुजुर्ग का शव: सनसनी फैली, परिवार ने मांगा मुआवजा

तीसरी घटना हरनौत थाना क्षेत्र के नेहुसा पंचायत के शेरपुर गांव के पास हुई। सुबह 5 बजे घर से निकले 62 वर्षीय रघुनंदन राम का शव स्थानीय पईन (छोटी नहर) में मिला। गोखुलपुर गांव निवासी स्व. रविद्र राम के पुत्र रघुनंदन पत्नी, दो पुत्रों और तीन पुत्रियों के सहयोगी थे। सुबह 7 बजे ग्रामीणों ने शव देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई।

मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा। शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया गया। जांच में डूबने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रघुनंदन के परिवार ने पुलिस-प्रशासन से तत्काल मुआवजे की मांग की है। पुत्रों का कहना है कि पिता छठ की खरीदारी के लिए निकले थे, अब घर सूना हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!