जमीन कब्जा को लेकर गोलीबारी, पुलिस ने खदेड़कर दो बदमाशों को पकड़ा

इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ानगर मुहल्ला स्थित सोन गबड़ा के पास जमीन कब्जा करने को लेकर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। गोलीबारी होते ही घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फायरिंग कर भाग रहे दो अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है।
घटना के संबंध मे हिलसा-2 डीएसपी कुमार ऋषिराज ने बताया कि इसलामपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय को सूचना मिली कि इसलामपुर नगर के बुढ़ानगर स्थित सोन बड़ा के समीप जमीन कब्जा करने को लेकर दो पक्ष हथियारों के साथ इकट्ठा हो रहे है। पुलिस ने घटनास्थल पर देखा कि एक अपराधकर्मी मो. आजाद आलम अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचा हुआ है।
सूचना के आलोक मे पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने पर वहां पर उपस्थित लोग आपस में ही झगड़ा कर रहे लोगों को पुलिस ने जब शान्त कराने का प्रयास किया तो भाग रहे अपराधी ने फायरिंग कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फायरिंग करते हुए भाग रहे दो अपराधियों को खदेड़कर दबोच लिया।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों में इसलामपुर थाना क्षेत्र के सोनावां गांव वर्तमान में इसलामपुर बॉलीबाग मुहल्ला निवासी समदानी आलम उर्फ डोमन मियां का पुत्र आजाद आलम और इसलामपुर थाना क्षेत्र के बरडीह गांव निवासी संजीव कुमार उर्फ मुन्ना का पुत्र रौशन कुमार उर्फ देवा शामिल है।
डीएसपी ने बतया कि मो आजाद आलम पेशावर अपराधकर्मी है। जो दो दिन पहले ही जेल से जमानत पर छुटकर आया था। पुलिस इस संबंध मे इस्लामपुर नगर के काजियाना मोहल्ला निवासी स्व सफीक मल्लिक के पुत्र शमीम अहमद ने भूमि विवाद से संबंधित झगड़े को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज करवाया है। दर्ज प्राथमिकी में कुल छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।
दूसरी ओर पुलिस ने अपने स्तर से एक अन्य प्राथमिकी अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध दर्ज की है। फायरिंग और गिरफ्तारी के बाद फिलहाल मामला शान्त दिख रहा है, किन्तु दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है। तनाव की चिंगारी कभी भी सुलग कर बड़ी घटना का सबब बन सकता है। हालांकि पुलिस पूरे घटनाक्रम पर पैनी नजर रखकर आगे की कारवाई करने में जुटी हुई है।









