अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      हनुमानगढी मेला में मचा भगदड, रोडेबाजी में थानेदार, दारोगा, पुलिसकर्मी समेत कई जख्मी

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड के हनुमानगढी में मेला संचालक द्वारा मकर संक्राति को लेकर 1 जनवरी से 15 जनवरी तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान मेला में कोरोना गाइड लाइन का नजर अंदाज किया जा रहा था।

      सीओ अनुज कुमार ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने और सरकार के निर्देशों का उलंघन करने के आरोप मे मेला संचालक समेत आधा दर्जन के अलावे कई अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।

      इसके बाबजूद भी मेला में आये मेलार्थियो द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा था। इसीलिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने तथा मेला समान हटवाने की प्रक्रिया प्रशासन द्वारा किया जा रहा था।

      इसी बीच कुछ लोगो ने प्रशासन पर ही रोड़ेबाजी करते हुए भगदड़ मचा दिया। जिसमें थानाध्यझ चंद्रशेखर सिंह, दारोगा एंव पुलिस बल समेत कई लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल स्थिति समान्य है और मेला समाप्त हो रहा है।Stampede in Hanumangarhi fair many injured including SHO Inspector Policeman in road fighting 1Stampede in Hanumangarhi fair many injured including SHO Inspector Policeman in road fighting 2

      नालंदा में जहरीली शराब से 9 लोगों की मौत, 3 लोगों की हालत गंभीर

      हरनौत-नूरसराय इलाके से स्कॉर्पियो, देसी कट्टा, कारतूस समेत 8 सड़क लुटेरे दबोचे गए

      सोहसराय स्वर्ण व्यवसायी लूट-हत्याकांड में ‘अनफ्रेंडली पुलिस’ के हाथ अबतक खाली

      बाइक सवार बदमाशों ने स्वर्ण कारोबारी को गोलियों से भूना, मौत

      युगेश्वर मुखिया संघ के अध्यक्ष, मनीमाला उपाध्यक्ष तो महासुंदरी सरपंच संघ के अध्यक्ष, फुलवा उपाध्यक्ष

       

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!