कतरीसराय (नालंदा दर्पण)। स्थानीय कतरीसराय बाजार इन दिनों जाम की समस्या से त्रस्त हो गया है। विडम्बना यह है कि घंटों जाम की समस्या से आमजन उलझे रहते है, वहीं स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ रहता है।
बता दें कि कतरीसराय बाजार काफी संकीर्ण ग्रामीण बाजार है। दुकानदार भी अपने सामान को प्रदर्शित के लिए दुकान के बाहर फुटपाथ पर लगा देते हैं। वहीं मोटरसाइकिल वाले अपनी मोटरसाइकिल को सड़क पर लगा कर खरीददारी करने के लिए चले जाते है। जिससे आए दिन जाम घंटों जाम लगा रहता है। इससे आने जाने वाले राहगीरों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
हद तो तब हो जाता है, जब दुकानदार बड़े-बड़े ट्रक को दिन में ही बाजार में लगा कर अपने सामान को उतारते है। इससे जाम की समस्या घंटों आए दिन लगा रहता है। इससे आने जाने वाले राहगीरों तथा खरीददारी करने वालों की कठिनाई बढ़ जाती है। वहीं इस जाम की समस्या से स्थानीय प्रशासन अंजान बना रहता है।
- पटना भूतनाथ रोड आगमकुआं वार्ड 46 की पार्षद ने बिहारशरीफ रांची रोड बस स्टैंड के समीप किया हंगामा
- दो दिन पूर्व गोली लगने से जख्मी व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत
- बदमाशों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाने पर पूरे परिवार को जमकर पीटा, घर भी लूटा, वीडियो वायरल
- दहेजलोलुपों ने मायके से 5 लाख रुपए नहीं लाने पर विवाहिता को मार डाला