29.2 C
Bihār Sharīf
Wednesday, September 27, 2023
अन्य

    अंततः परिवारवाद से मुक्त हुआ मगध महाविद्यालय, प्रोफेसर शत्रुघ्न प्रसाद बने नए प्राचार्य

    चंडी (नालंदा दर्पण)। जूनियर-सीनियर और परिवारवाद में जकड़ा चंडी का मगध महाविद्यालय को लंबे इंतजार के बाद इन सब से मुक्ति मिल गया है। मगध महाविद्यालय, चंडी को अब एक नया वरिष्ठ प्राचार्य मिल गया है।

    College finally freed from familyism Professor Shatrughan Prasad became Principal of Magadh College 1मगध महाविद्यालय में वरीयता की अनदेखी कर लंबे समय से जूनियर शिक्षक को प्राचार्य बनाएं जाने के खिलाफ कॉलेज के शिक्षकों का एक धड़ा लंबी लड़ाई रह रहे थे। आखिर इस लड़ाई में उनकी जीत हुई।

    महाविद्यालय के भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. शत्रुघ्न प्रसाद को राज्यपाल के हस्तक्षेप के बाद नया प्राच