चंडी (नालंदा दर्पण)। जूनियर-सीनियर और परिवारवाद में जकड़ा चंडी का मगध महाविद्यालय को लंबे इंतजार के बाद इन सब से मुक्ति मिल गया है। मगध महाविद्यालय, चंडी को अब एक नया वरिष्ठ प्राचार्य मिल गया है।
मगध महाविद्यालय में वरीयता की अनदेखी कर लंबे समय से जूनियर शिक्षक को प्राचार्य बनाएं जाने के खिलाफ कॉलेज के शिक्षकों का एक धड़ा लंबी लड़ाई रह रहे थे। आखिर इस लड़ाई में उनकी जीत हुई।
महाविद्यालय के भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. शत्रुघ्न प्रसाद को राज्यपाल के हस्तक्षेप के बाद नया प्राच