Home नालंदा नूरसराय CO पर घूस-रंगदारी मांगने, गाली गलौज-मारपीट करने एवं पैसा छीनने का...

नूरसराय CO पर घूस-रंगदारी मांगने, गाली गलौज-मारपीट करने एवं पैसा छीनने का मामला दर्ज

A case has been registered against Nursarai CO
A case has been registered against Nursarai CO for demanding bribe, extortion, assault and snatching money

बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नूरसराय अचंलाधिकारी दीपक कुमार के खिलाफ नालंदा जिला मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, बिहारशरीफ की अदालत में घूस मांगने, रंगदारी मांगने, मारपीट करने एवं पैसा छीनने की शिकायत दर्ज कराई गई है।

परिवादी उमेश प्रसाद सिंह, पिता स्व. बृजनन्दन सिंह उर्फ वृजा सिंह, ग्राम बेगमपुर टोला नथाचक, थाना- नालंदा निवासी द्वारा दीपक कुमार, अंचलाधिकारी, नूरसराय के खिलाफ दफा-115, 308, 303, 351 B.N.S के अंगतर्गत दर्ज परिवाद के अनुसार दिनांक-18/09/2024 को ग्राम बेगमपुर अवस्थित जमीन, जिसका खाता सं- 19, खेसरा सं- 2283 की घेराबंदी के लिए जिलाधिकारी के आदेशानुसार अंचल कार्यालय नूसराय गया था। वहां पर करीब 03:30 बजे अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी नूरसराय से निवेदन किया कि जिलाधिकारी के द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में उसके जमीन का घेराबंदी करवा दें।

इस पर अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि तुम जिलाधिकारी के यहाँ जाते हो 25 हजार रूपए दो तो तुम्हारा घेराबंदी करवा देगें। जब जिलाधिकारी के घेराबंदी हेतू आदेश का हवला दिया तो अंचलाधिकारी आपे से बाहर हो गए और अभद्र भाषा गाली-ग्लौज करने लगे तथा अपने गार्ड को बुलाकर कहा कि उमेश सिंह ऑफिस में आकर बहुत रंगदारी करता है। इसे मारो।

इसी बीच अंचलाधिकारी ने परिवादी के जेब मे रखे 10 हजार रूपए निकाल लिया और गार्ड सहित वे लोग लप्पड़ थपड़ करने लगे। जब गवाहों ने इस जुर्म को देखा और अंचलाधिकारी को ऐसा जुर्म करने से मना किया, तब मामला शांत हुआ।

परिवादी ने आगे लिखा है कि इस बात की सूचना थानाध्यक्ष नूरसराय को दिया गया, लेकिन थानाध्यक्ष अंचलाधिकारी के मेल एवं साजिश में मुकदमा दर्ज नहीं किया।

इस मामले में 1. विपिन सिंह पिता स्व. वृजा सिंह निवासी बेगमपुर, थाना नालंदा, जिला नालंदा। 2. शारदा नन्दन सिंह पिता स्व. रामदेव सिंह निवासी बेगमपुरर, थाना नालंदा, जिला नालंदा। 3. कन्हैया लाल यादव पिता उदय शंकर यादव निवासी पहाड़ीपर, थाना लहेरी, जिला नालंदा। 4. डा. राजा अच्युतानन्द पिता सचिदानन्द निवासी बड़ीपहाड़ी, थाना लहेरी, जिला नालंदा को घटना का चश्मदीद गवाह बनाया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version