Home नालंदा परवलपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में दर्जन भर छात्राएं बीमार, चमकी बुखार...

परवलपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में दर्जन भर छात्राएं बीमार, चमकी बुखार से एक छात्रा की मौत

0
A dozen students fell ill in Parwalpur Kasturba Gandhi Residential School, one student died of Chamki fever

हिलसा (नालंदा)। नालंदा  जिले के परवलपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की एक दर्जन से अधिक छात्राएं अचानक बीमार हो गई। इन सभी छात्राओं को पेट दर्द, दस्त और बुखार की शिकायत थी। तीन दिन पूर्व इसी स्कूल में एक छात्र की मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए नालंदा सिविल सर्जन, हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी ने परवलपुर अस्पताल पहुंचकर इलाजरत छात्राओं से जानकारी ली। प्रशासन द्वारा एक छात्रा की मौत हो जाने की सूचना सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रा की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

वहीं परवलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित सरकारी चिकित्सक डॉ. अभिषेक कुमार ने कहा कि अभी तक कुल 15 छात्राएं बीमार हुई है। जिसमें से एक छात्रा किरण कुमार की मौत हो चुकी है। जिस छात्रा की मौत हुई है उसमें चमकी की शिकायत थी।

उन्होंने कहा कि बाकी इलाजरत छात्राओं में फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हुई थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परवलपुर में इलाजरत छात्राओं ने खाने में गड़बड़ी की भी शिकायत की है। फिलहाल सभी छात्राओं का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परवलपुर में चल रहा है। जबकि एक छात्रा का इलाज बिहारशरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version