Home नालंदा नालंदा डीएम ने तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा...

नालंदा डीएम ने तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

Nalanda DM held a review meeting with technical and non-technical officials

बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। आज नालंदा जिला हरदेव भवन सभागार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जिला एवं अनुमंडल  स्तरीय (तकनीकी एवं गैर तकनीकी) पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

समीक्षा के क्रम में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनता दरबार/ मुख्यमंत्री समाधान यात्रा/ क्षेत्र भ्रमण/ डीएम जनता दरबार /ई डैशबोर्ड /सीपीग्राम इत्यादि के माध्यम से प्राप्त परिवादो के लंबित मामलों का निष्पादन यथाशीघ्र सुनिश्चित किया जाए।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विधिक/ विधानसभा /विधान परिषदों  से संबंधित प्रश्नों का उत्तर प्रतिवेदन/ मानवाधिकार/ लोकायुक्त इत्यादि के लंबित मामलों का संबंधित विभाग यथाशीघ्र निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे ।

शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आपूर्ति, उर्जा, बैंकिंग, पंचायती राज, नगर निगम, नगर परिषद नगर पंचायत ,भू अर्जन आदि विभागों से संबंधित मामला निष्पादन हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय सभी संबंधित विभाग यथा पथ निर्माण, बाढ़ नियंत्रण, विद्युत, सिंचाई, कृषि,  पशुपालन, मत्स्य, गव्य आदि विभाग के पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण करते हुए अपने विभाग के योजनाओं एवं अधिनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण रिपोर्ट गूगल डॉक्स पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय संबंधित सभी विभाग के पदाधिकारी जनता दरबार का आयोजन कर आमजन की समस्याओं का निष्पादन सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर  नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ सदर, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा ,परिवहन, आपदा, शिक्षा, आपूर्ति ,स्वास्थ्य आदि विभाग के पदाधिकारी ,सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता,  सहित कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, सिंचाई, पथ निर्माण , बाढ़ नियंत्रण आदि उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version