बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बीती देर रात रहुई प्रखंड के मई फरीदा पंचायत के कमरपुर गांव और हवनपुरा पंचायत के दुलचंद पुर गांव में जंगली जानवरों के झुंड ने जमकर तांडव मचाया।
इस दौरान मई फरीदा और दूलचंदपुर गांव में आधे दर्जन ग्रामीण दर्जनों मवेशियों के ऊपर जंगली जानवरों ने हमला करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
इस संबंध में मई फरीदा पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण अपने-अपने घरों में सो रहे थे, तभी जंगली जानवरों के झुंड ने महिला पुरुष बच्चे और मवेशी के ऊपर हमला कर दिया। सभी घायलों को निजी क्लीनिक और सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
वही इस घटना के बाद धूलचंदपुर गांव और मई फरीदा गांव के ग्रामीणों में काफी दहशत है और रात भर जागकर रतजगा करने को मजबूर है।
ग्रामीणों ने बताया कि जंगली जानवरों का झुंड सबसे पहले घर के आगे बंधे बकरी और मवेशी पर किया। शोर गुल होने पर ग्रामीण जब जागे तो जंगली जानवरों के झुंड ने ग्रामीणों पर भी हमला कर दिया।
जख्मी लोगों में कमारपुर गांव के कुंती देवी अनुज बिंद रामाशीष बिंद जितेंद्र कुमार दूलचंदपुर गांव के नारायण पासवान और नरेंद्र पासवान शामिल है।
- राजगीर जू सफारी पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद
- ब्रजपात से महिला और करंट लगने से किसान की अकाल मौत
- नालंदा में ग्रामीणों के बीच अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप लूटने की मची होड़
- बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी का हालः 4 माह पहले करोड़ों के खर्च से बना मखदुम तालाब की दीवार हुआ धाराशाही
- बिहारशरीफ सदर अस्पताल में खून के सौदागरों का तांडव, प्रसव कराने आई महिला के परिजन से वसूले 6000 रूपए