इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शरीफाबाद गांव में बदमाशों ने एक बेकसूर बालक के बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। जिसके कारण उनके परिजन काफी परेशान हैं।
पीड़ित बालक अक्षय कुमार ने बताया कि वह घर से बाहर शौच करने गया था कि कुछ लोगों ने अकारण आकर अभद्र व्यवहार करने लगे और मना करने पर बेल्ट से पीट-पीटकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया।
पीड़ित बालक के शरीर के अलावे आँख में चोट लगने से आँख में असहनीय दर्द हो रहा है और दिखाई भी कम दे रहा है। उसके इस प्रकार का अमानवीय व्यवहार क्यों किया गया है, उसे वह समझ नहीं पा रहा है। वह इंटर में प़ढ़ता है और परीक्षा देने की तैयारी कर रहा है।
इधर पीड़ित बालक के पिता विजेंद्र साव ने बताया कि इस प्रकार के अत्याचार से परिज़नों के बीच दहशत का महौल बना है। वह एक कमजोर तबके का आदमी हैं। उन्हें भी समझ में नहीं आ रहा है कि वे क्या करें।
वहीं सूत्रो का कहना है कि इसलामपुर थाना क्षेत्र के बदमाशों में प्रशासन का डर भय समाप्त हो गया है। उनका मनोवल इस कदर बढ़ गया है कि वे कहीं भी किसी प्रकार की घटना का अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना करना पड़ रहा है।
- जंगली जानवरों के झुंड ने मचाया जमकर तांडव, दर्जनों पालतु पशु समेत कई लोग जख्मी
- राजगीर जू सफारी पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद
- ब्रजपात से महिला और करंट लगने से किसान की अकाल मौत
- नालंदा में ग्रामीणों के बीच अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप लूटने की मची होड़
- बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी का हालः 4 माह पहले करोड़ों के खर्च से बना मखदुम तालाब की दीवार हुआ धाराशाही