बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) की एक नई पोस्ट तैनात की जा रही है। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद इस पहल को मार्च के अंत तक लागू किया जाएगा। इस नई पोस्ट के तहत आरपीएफ के करीब 40 जवान तैनात किए जाएंगे, जिनकी तैयारी तेज़ी से चल रही है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर पहले से राजगीर में एक आरपीएफ पोस्ट काम कर रही है। बिहारशरीफ में नई पोस्ट की तैनाती के बाद इस क्षेत्र में आरपीएफ की दो पोस्ट होंगी। जिससे यात्री सुरक्षा और रेलवे संपत्ति की निगरानी और भी सुदृढ़ हो जाएगी। इस पहल को ‘अमृत भारत योजना’ के तहत बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन को आधुनिक रूप देने की प्रक्रिया का हिस्सा माना जा रहा है।
आरपीएफ की नई पोस्ट स्थापित होने के बाद बिहारशरीफ स्टेशन से चलने वाली मेमू और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए भी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। इससे यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ रेलवे से संबंधित अपराधों की जांच प्रक्रिया भी अधिक प्रभावी और तीव्र हो जाएगी। अधिकारी के मुताबिक आरपीएफ जवानों की तैनाती से रेल पटरियों, सिग्नलिंग उपकरणों की सुरक्षा और रेलगाड़ियों की स्कॉटिंग में भी सुधार होगा।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इससे अपराधियों की गिरफ्तारी, साक्ष्य जुटाने और गवाहों के बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया भी तेजी से पूरी हो सकेगी। यह नयी पोस्ट न सिर्फ रेलवे के सुरक्षा तंत्र को सशक्त करेगी बल्कि यात्रियों के सफर को भी सुरक्षित बनाएगी।
- Khelo India Youth Games: राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा उम्मीदों का नया संगम
- नालंदा जिले में 51.81 प्रसेंट CSC पर लटके ताले, जानें चैंकाने वाली वजह
- पर्यटकों की मायूसी: राजगीर नेचर सफारी और ग्लास ब्रिज की ऑनलाइन टिकट बुकिंग बंद
- बिहारशरीफ सदर अस्पतालः दलालों ने ली एक और प्रसूता की जान, हंगामा
- पोषण का खजानाः हर मौसम में सेहत का साथी है सहजन, जानें कैसे