Home आवागमन बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की नयी पोस्ट होगी तैनात

बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की नयी पोस्ट होगी तैनात

A new post of Railway Protection Force will be deployed at Biharsharif station
A new post of Railway Protection Force will be deployed at Biharsharif station

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) की एक नई पोस्ट तैनात की जा रही है। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद इस पहल को मार्च के अंत तक लागू किया जाएगा। इस नई पोस्ट के तहत आरपीएफ के करीब 40 जवान तैनात किए जाएंगे, जिनकी तैयारी तेज़ी से चल रही है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर पहले से राजगीर में एक आरपीएफ पोस्ट काम कर रही है। बिहारशरीफ में नई पोस्ट की तैनाती के बाद इस क्षेत्र में आरपीएफ की दो पोस्ट होंगी। जिससे यात्री सुरक्षा और रेलवे संपत्ति की निगरानी और भी सुदृढ़ हो जाएगी। इस पहल को ‘अमृत भारत योजना’ के तहत बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन को आधुनिक रूप देने की प्रक्रिया का हिस्सा माना जा रहा है।

आरपीएफ की नई पोस्ट स्थापित होने के बाद बिहारशरीफ स्टेशन से चलने वाली मेमू और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए भी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। इससे यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ रेलवे से संबंधित अपराधों की जांच प्रक्रिया भी अधिक प्रभावी और तीव्र हो जाएगी। अधिकारी के मुताबिक आरपीएफ जवानों की तैनाती से रेल पटरियों, सिग्नलिंग उपकरणों की सुरक्षा और रेलगाड़ियों की स्कॉटिंग में भी सुधार होगा।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इससे अपराधियों की गिरफ्तारी, साक्ष्य जुटाने और गवाहों के बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया भी तेजी से पूरी हो सकेगी। यह नयी पोस्ट न सिर्फ रेलवे के सुरक्षा तंत्र को सशक्त करेगी बल्कि यात्रियों के सफर को भी सुरक्षित बनाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version