अन्य
    Tuesday, April 22, 2025
    अन्य

      देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस समेत युवती गिरफ्तार

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना की पुलिस ने गोरायपुर गांव से एक युवती को एक देसी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया है।

      बताया जाता है कि पुलिस नालंदा लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर थाना क्षेत्र में सीपीएमएफ के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गोरायपुर गांव के सुबेन्द्र बिंद के यहां हथियार छुपा कर रखा गया है।

      उसके बाद पुलिस ने बिना समय गंवाये पारा मिलिट्री फोर्स के साथ सुबेन्द्र बिंद के घर पर छापेमारी की। इस दौरान जब पुलिस ने सुबेन्द्र बिंद के मकान के एक कमरे को खंगाला तो तो पलंग के नीचे एक देसी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस मिले।

      इसी बीच हथियार की बरामदगी को देखते ही घर में मौजूद 20 वर्षीय युवती सुधा कुमारी भागने लगी। जिसे महिला पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया गया।

      नगरनौसा थाना पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर झड़प हुई थी। इसी को लेकर पुलिस दोनों पक्षों के घरों में जाकर छापेमारी की गई। जिसमें एक पक्ष के घर में कुछ नहीं मिला, जबकि दूसरे पक्ष सुबेन्द्र बिंद के घर से हथियार की बरामदगी की गई।

      फिलहाल पुलिस ने युवती को आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की अग्रेतर पड़ताल कर रही है।

      महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका

      देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र

      गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिस्तौल-कारतूस समेत एक को पकड़ा

      भीषण गर्मी से बीपीएससी शिक्षिका और दो छात्र-छात्रा हुए बेहोश

      हिलसा नगर परिषद क्षेत्र में वोट वहिष्कार, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      जुड़ी खबर

      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव